शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

महाराणा प्रताप प्रतिमा को लेकर सांप्रदायिकता भड़काने की साजिश, 65 मुचलका पाबंद


 मुजफ्फरनगर । शामली रोड पर ईदगाह के पास तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाये जाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश को देखते हुए प्रशासन सजग है और टकराव की आशंका के चलते सभासदों समेत 65 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। 

पालिका में पारित प्रस्ताव के पक्ष में 26 और विपक्ष में 17 सभासद पक्ष में थे। महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए बोर्ड मीटिंग में मुस्लिम सभासदों के साथ विरोध करने वाली एक सभासद को लेकर दूसरे सभासद ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर डाली। इस टिप्पणी के साथ ही मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए पुलिसिया रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के कार्यालय से दोनों समुदायों के 65 लोगों को शांति भंग की आशंका को देखते हुए मुचलका पाबंद किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रथम पक्ष के रूप में कुल 33 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। इनमें भाजपा सभासद राजीव शर्मा, हनी पाल, अमित उर्फ बॉबी, मनोज वर्मा के अलावा सभासद प्रवीण कुमार पीटर, प्रशांत चौधरी, मोहित मलिक, गुड्डू उर्फ सलेक मलिक, रकम सिंह, राहुल भारद्वाज, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, सुनील मित्तल, रूपेश चन्द्रवीर, अशोक शर्मा, नन्दू प्रेमपुरी, योगेश अग्रवाल, अनिल सिंह, कंवरपाल वर्मा, मोहन वर्मा, लाला शर्मा, मोनू रेता, भूरा रेता, विक्की बंसल, सतेन्द्र, रजत कुमार, सुलभ वर्मा, गौरव, दुलारी मित्तल, हिमांशु, अक्षय चौहान काला और शिब्बू उर्फ शिवकुमार के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा द्वितीय पक्ष के रूप में सभासद अब्दुल सत्तार, नौशाद कुरैशी, सरफराज काला, सरफराज रहमतनगर, उमर एडवोकेट, अहमद अली, नदीम खां, पूनम शर्मा, गय्यूर गाडा, मोबनी, तसलीम उर्फ तस्सु, शहजाद उर्फ खन्ना, गौहर सिद्दीकी, भूरा कुरैशी, सपा नेता अंसार आढती, अनीस आढती, अकबर आढती, हसनी, दानिश, आसिफ उर्फ चिकना, नईम चम्बल, आसिफ उर्फ कांचू, राहुल मुमत्याज, सादिक, अनस, राशिद, मोसीन, टोनी, मुन्ना, दानिस और शहजाद चीकू को भी मुचलका पाबंद किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...