शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

श्रीराम काॅलेज एमकॉम फोर्थ सैम में भी लड़कियां आगे

मुजफ्फरनगर । चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के एम




काॅम पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। गत वर्षो की भांति इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। 

मेरिट सूची में वजीहा -84.25: अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही वंही नैना बंसल ने 80.25ः अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान व सानिया (तरन्नुम) ने 80: अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व गुरुजनों को देते हुए कहा कि परिवार के पश्चात महाविद्यालय से ही हम अनुशासन का पाठ पढ़ते है एवं आगे बढ़ने के लिये बहुत कुछ सीखते है। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक अपने अपने विषयों को बहुत ही लगनशीलता व मेहनत से पढाते है जिससे कठिन से कठिन टाॅपिक भी विद्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाता है। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट के डीन पंकज शर्मा एवं श्री राम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मिततल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ0 सौरभ मित्तल ने छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों के पढाई के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराता है। जहाँ उन्हें कुशल शिक्षक, वाई-फाई कैम्पस तथा हरा भरा वातावरण मिलता है। विभाग में विद्यार्थियों के चहुॅमुॅखी विकास के लिए विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे ज्ञान-परिचय, पेपर प्रस्तुतिकरण, संगोष्ठी, समूह -परिचर्चा, औद्योगिक यात्रा, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। 

 इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डाॅ0एम0एस0खान, डाॅ0 धर्मेन्द्र, मुकेश चैहान, गरिमा, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्या आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...