रविवार, 8 नवंबर 2020

दुर्घटना के 59 मामलों का लोक अदालत में निपटारा

मुजफ्फरनगर । अधिकरण के अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी मलखान सिंह की अध्यक्षता में उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ई - लोक अदालत का आयोजन किया गया । ई - लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मलखान सिंह द्वारा कुल 59 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण पक्षकारों के मध्य सुलहनामा के आधार पर करते हुए पीड़ित पक्षों को कुल 3 करोड़ 58 हजार रूपये की प्रतिकर धनराशि दिलाए जाने के निर्णय पारित किए गए हैं। इसके अतिरक्ति कुल 114 प्रकीर्ण वादों का भी निस्तारण इस ई - लोक अदालत में किया गया है। इस ई- लोक अदालत में सबसे मुख्य बात यही रही है कि वर्ष 1988 की दुर्घटना से सम्बन्धित सबसे पुराना वाद एम.ए.सी. संख्या 9 सन् 1996 रसीदन प्रति हरपाल सिंह भी निस्तारित हुआ। इस दौरान लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार, उप प्रबन्धक रमेश चन्द व सहायक हरपाल सिंह एवं यूनाईटेड इंडिया इंश्यारेंस कम्पनी के वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक आरपीएस चौहान एवं उप प्रबन्धक आदेश यादव उपस्थित रहे। इस दौरान मनोज कुमार पंवार, संजय कुमार घींगरा, ईशान जैन, सुगन्ध जैन, प्रमेन्द्र कुमार कुच्छल, चन्द्रवी सिंह, धर्मेन्द्र बालियान, प्रवीण कुमार अरोड़ा, संजय पालीवाल, राजेश कुमार, संजीव त्यागी, योगेश मलिक, संजीव कुमार, अंकुरेश गौड़, सानुज मलिक, गौरव मोहन पालीवाल, योगेन्द्र कुमार व ब्रजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान विनोद कुमार सक्सैना आशुलिपिक, विनोद कुमार अग्रवाल सहायक लेखाकार एवं भूपेश कुमार कनष्ठि सहायक आदि भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...