रविवार, 22 नवंबर 2020

वैश्य समाज की सतियान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की रूपरेखा तैयार

 मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के पूर्व अध्यक्षों सहित एक मिटिंग रेवतीनन्दन सिंघल के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने की।

बैठक मे मेरठ रोड स्थित वैश्य सभा की 16 बीघा सती वैययान वाली भूमि पर चर्चा की गई। सती वैश्यान की उक्त भूमि पर लंबे अरसे से कुछ तत्वो द्वारा कब्जा कर रखा है।

उ.प्र.शासन द्वारा भी जिला प्रशासन को इस भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। सर्व सम्मति से जिला प्रशासन से शीघ ही उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराकर वैश्य सभा जनपद को दिलाने की मांग की गई।

सत्यवीर अग्रवाल एवं शंकर स्वरूप की अध्यक्षता में वैश्य समाज ने बैठक कर संकल्प लिया कि शीघ्र ही सती वैश्यान की जमीन कब्जामुक्त कराई जायेगी।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को रूडकी रोड पर सती वैश्यान की 16 बीघा जमीन को तत्काल असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...