शनिवार, 28 नवंबर 2020

एमएलसी चुनाव में भी गुटबाजी से पस्त कांग्रेस



मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति बेहद खस्ताहाल नजर आ रही है। कार्यालय के उद्घाटन के दिन दिखी भीड भाड के बाद से जहां दफ्तर सूना पडा है वहीं पार्टी के नेता भी उस दिन शक्ल दिखाने के बाद नदारद हैं। शहर में कहीं भी पार्टी का चुनाव अभियान खडा होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि देश की इससे सबसे पुरानी पार्टी को किस तरह चुनाव में अपनी इज्जत बचानी भारी पड सकती है।

कांग्रेस वैसे तो संगठन के नाम पर पहले ही बेहद खस्ता हाल में है। शहर में नेताओं को छोड कार्यकर्ताओं के नाम पर कुछ खास नहीं है। इसमें भी तमाम नेताओं में जिस तरह गुटबाजी है उसके चलते प्रत्याशी को उन्हें एकजुट करने और अपना चुनाव अभियान चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। शहर में पार्टी का अभियान जिस तरह खस्ता स्थिति में है, उससे कांगे्रस के शुभचिंतक निराश हैं। उन्हें नहीं लगता कि पार्टी की गुटबाजी का कोई अंत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...