शनिवार, 28 नवंबर 2020

एमएलसी चुनाव में कोरोना को लेकर रहेंगे कडे़ इंतजाम



मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी मेंजुटा है। इस बार कोरोना को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 5 जोनल मजिस्ट्रेट  की निगरानी में एक दिसंबर को मतदान संपन्न किया जाएगा।

जिले में आगामी एक  दिसंबर को होने वाले मेरठ मंडल स्नातक चुनाव  को लेकर कई राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी इंतजाम पूरे  कर लिए है। चुनाव में लगे ड्यूटी कर्मियों को चुनाव के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।  एमएलसी चुनाव के सम्बंध में  एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 दिसबंर एमएलसी के चुनाव होने है इस चुनाव को लेकर हमने पूरी तैयारियां कर ली है ओर इसी के साथ साथ कोविड 19 महामारी को लेकर भी पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। पोलिंग पार्टियां तैयार हैं। मतदान कार्मिकों के लिए कोरोना की किट भी तैयार की गई हैं। इस चुनाव को लेकर 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 5 जोनल मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं।  मतदाताओ के लिए हर बूथ पर कोविड़ डेस्क लगे हुए है। कोविड़ को देखते हुए हर कमरे के बाहर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो मतदाताओ को थर्मल स्कैनिंग के साथ साथ सैनिटाइजर का कार्य करेंगे।विकास भवन से पोलिंग पार्टिया चुनाव से संबंधित समान को लेकर पोलिंग स्थान की ओर रवाना होगी,जो चुनाव के पश्चात समान को वही विकास भवन में लाकर सुरक्षित रखेंगे। मतदान के दौरान अगर कहि भी कोई असुविधा की सूचना आती है तो हमारे पास पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षित मतदाता कर्मी है जो इस चुनाव को पूरा कराने में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...