मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

नवरात्र पर पान के पत्ते और लौंग का ये उपाय करेगा धन वर्षा



नवरात्र में  कुछ उपाए  किए जाते हैं, जो तमाम समस्याओं के लिए रामबाण का काम करते हैं। इसमें पान के पत्ता और लौंग के उपाय को  धन के लाभ और कर्ज से मुक्ति मिलती के अलावा नौकरी में तरक्की के मामले कारगर माना गया है। आर्थिेेक तंगी या  व्यापार मंदा है तो नौ दिनों तक नियम से एक ही समय पर पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करने से सफलता और धन लाभ की प्राप्ति होती है।
नवरात्र में मांे दुर्गा की आराधना तमाम फल देती है। घर में क्लेश से मुक्ति के लिए नवरात्र में पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। परिवार में प्रेम बढेगा। नवरात्र में प्रतिदिन दुर्गा चालीसा के पाठ और  मंगलवार या रविवार को पान का सेवन  लाभकारी है। नवरात्र के दौरान पान के पत्ते पर गुलाब के फूल की पत्ती रखकर मां दुर्गा को अर्पित करने से धन  लाभ और कर्ज से मुक्ति मिलती है। कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन पान का एक साबुत पत्ता लेकर उसमें लौंग और इलायची का बीड़ा बनाकर  हनुमान मंदिर में अर्पित करे।  पान के पत्ते पर दो लौंग रखकर जल में प्रवाहित करने से धन-यश की प्राप्ति होती है।  नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता को नौ पान और 9 सुहागन संतानवती स्त्रियों को सुहाग सामग्री साथ भेंट करें तो संतान प्राप्ति का मार्ग खुलता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकंप से हिले दिल्ली एनसीआर, अफगानिस्तान में नौ लोगों की मौत

नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में नौ लोगों के मारे जाने और भारी नुकसान की खबर है। इस भूकंप के झटके दि...