मेरठ । इधर मिशन शक्ति चल रहा था, उधर शनिवार शाम को एक सनसनीखेज वारदात में टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार किशोरी की हालत गंभीर है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना शुक्रवार शाम पांच से सवा सात बजे के बीच हुई। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय लड़की एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं की छात्रा है। वह एक कॉलेज में कराटे सीखने जाती है। वहां उसकी जान-पहचान कराटे सीख रहे सीनियर खिलाड़ी से हुई। परिजनों के अनुसार, छात्रा शुक्रवार शाम करीब पांच बजे कराटे सीखने निकली। डाउन टाउन रेस्टोरेंट के पास सीनियर खिलाड़ी अपनी कार लेकर मिला। कराटे स्कूल चलने की बात कहकर उसने छात्रा की स्कूटी वहीं खड़ी करा दी और उसे कार में बैठा लिया। छात्रा के मुताबिक, आरोपी उसे शंभूनगर गुरुद्वारे के पास एक सुनसान गली में ले गया। जान से मारने की धमकी देकर कार में दुष्कर्म किया। आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपी पुलकित सैनी निवासी प्रेमपुरी थाना रेलवे रोड को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। उधर, आरोपी पुलकित का कहना है कि वह भाजपा और गोरक्षा सेवा समिति से जुड़ा हुआ है।
छात्रा से कार में हैवानियत हुई। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी कार को देखकर दंग रह गई। कार की दोनों सीटें खून से सनी हुई थीं। जिस वक्त छात्रा घर पहुंची तो उसके कपड़े भी खून से सने हुए थे। बदहवास हालत उसके साथ हुई हैवानियत को बयां कर रही थी। दरिंदगी के करीब 15 घंटे बाद छात्रा कुछ बताने की स्थिति में आई। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय छात्रा एक कॉलेज स्थित इंस्टीट्यूट में कराटे सीखने जाती है। वहां उसकी मुलाकात 20 वर्षीय पुलकित सैनी से हो जाती है, जो उसका सीनियर खिलाड़ी है। एफआईआर के अनुसार, छात्रा शुक्रवार शाम पांच बजे कराटे सीखने स्कूटी से घर से निकली। रास्ते में रेस्टोरेंट के बाहर पुलकित कार लेकर मौजूद मिला। पुलकित ने ऑफर किया कि कार से चलते हैं। पुलकित ने छात्रा की स्कूटी उसी रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी करा दी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी तस्दीक भी हुई है।
पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने टीपीनगर थाने में पहुंचकर घटना में प्रयुक्त कार की छानबीन की। कुछ फिंगर प्रिंट उठाए। कार की सीट पर जो खून के निशान मिले, उनके सैंपल लिए हैं।
रेप मामले में एसएसपी ने कहा है कि आरोपी का किसी पार्टी से संबंध नहीं है। उसने कार पर गलत ढंग से स्टीकर लगाया हुआ था। इसकी भी अलग से जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें