शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

गन्ने की पात्ती खेतों में जलेगी या बीडीओ के दफ्तर में : चौ. नरेश टिकैत


सिसौली । सिसौली स्थित किसान भवन पर आज काफी वर्षों के बाद शुरू हुई मासिक पंचायत में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 24 साल के बाद पिछले माह17 सितंबर से शुरू हुई दूसरी मासिक पंचायत किसान भवन स्थित न्याय भूमि पर आयोजित की गई । दूर दराज से पहुँचे किसान यूनियन के पदाधिकारीयों व किसानों ने पंचायत में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जयकारे लगाते हुए महेंद्र सिंह टिकैत के साथ आंदोलनों की यादे मंच के माध्यम से किसानो के साथ साझा की।जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि प्रशासन ने समझ लिया है कि भारतीय किसान यूनियन कुछ नही कर सकती, इसका कारण ये है कि भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन हुए लंबे समय हो गया है। उन्होंने कहा कि गन्ने की पत्ती खेत मे ही जलेगी या फिर बी डी ओ के ऑफिस में जलेगी । भूमि अधिग्रहण , किसान विरोधी अध्यादेश आदि को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी । भाकियु राष्टीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार का जिद्दी रवैया है, ये अपने गलत फैसले वापस लेने को तैयार नही है ।चाहे वो बिजली की समस्या हो या किसान विरोधी विधयेक , सरकार इन पर पुनर्विचार नहीं कर रही है। चौधरी टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है ।आपस के मतभेद भुलाकर सरकार से लंबी लड़ाई की तैयारी करे । यूनियन के पदाधिकारी गांव -गांव जाकर संपर्क करे व अनुशासन पर विशेष ध्यान दे।


पंचायत में युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगम्बर सिंह , चौधरी ओमपाल सिंह भौरा कला, नीटू दुलहरा , तनुज चौधरी , ठाकुर कुशलबीर सिंह ,विशाल , नाजिम , अभिजीत आदि लोग शामिल रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...