रविवार, 18 अक्टूबर 2020

एक्सिस बैंक में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । एक्सिस बैंक में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। 


थाना बुढाना पुलिस ने 17 अक्तूबर को रात्रि में एक्सिस बैंक भसाना ब्रांच में अज्ञात बदमाशों द्वारा नकबजनी कर चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 03 बदमाशों को मदीनपुर - सुल्तानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवा उर्फ काले पुत्र हरिदास निवासी ग्राम बिराल थाना बुढाना मुजफ्फरनगर, अजय पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना और सनी पुत्र रोहताश निवासी ग्राम गढी बहादरपुर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हैं। उनके पास 03 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लोहे का गेंदाला(बेलचा) और बैंक से चोरी किये गये- 02 कीबोर्ड व 08 प्रिंटर कार्टेज मिले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकंप से हिले दिल्ली एनसीआर, अफगानिस्तान में नौ लोगों की मौत

नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में नौ लोगों के मारे जाने और भारी नुकसान की खबर है। इस भूकंप के झटके दि...