शुक्रवार, 12 जून 2020

वकील समीर सैफी हत्याकांड : आरोपी दिनेश को गैंगेस्टर मामले में भी ज़मानत मिली

 


टीआर ब्यूरों l 


मुज़फ्फरनगर l वकील समीर सैफ़ी हत्यकांड के आरोपी दिनेश को गैंगस्टर मामले में भी आज ज़मानत मिल गई हैं। जबकि हत्या के मामले में पहले ही आरोपी की जमानत मंज़ूर हो चुकी है।


आज एडीजे 5 गैंगेस्टर कोर्ट रामसुध सिंह ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत मंज़ूर कर ली है, जबकि हत्याकांड का मामला एडीजी एक कोर्ट में लंबित है और आरोपी दिनेश गत 25 फरवरी को जमानत पा चुका है। आरोपी की ओर से अधिवक्ता उस्मान अहमद सिद्दीकी ने पैरवी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...