मंगलवार, 9 जून 2020

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम, जानिए नए रेट

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. लगातार तीसरे दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 54 पैसे बढ़कर 73 रुपये के प्रति लीटर हो गए है. वहीं, डीज़ल की कीमतों में भी जोरदार इज़ाफा हुआ है. दिल्ली में एक लीटर डीज़ल के दाम बढ़कर 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गए है. आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो रहा है. क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का 80 फीसदी से ज्यादा तेल आयात करता है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी पर मार पड़ेगी. महंगाई बढ़ेगी.


पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं, डीज़ल के दाम 71.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है.


मंगलवार के दिन नोएडा में एक लीटर पेट्रोल के दाम 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं, डीज़ल की कीमतें 65.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...