गुरुवार, 11 जून 2020

जिले में बेसिक शिक्षा को नए आयाम देने की मुहीम


मुजफ्फरनगर l 


'है कोई मसलसहत ,जो क़ैद में रखे उड़ानों को ।


अगर मैं ज़िद पे आ जाऊं , तो छू लूँ आसमानों को'


कभी रसातल में कहे जाने वाला बेसिक शिक्षा विभाग भले ही समंदर की तरह ऊपर से शान्त नज़र आ रहा हो , लेकिन शैक्षिक बदलाव को लेकर उसके अंदर होने वाली तेज हलचल को बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी न केवल महसूस कर रहें बल्कि स्वयं उसके साक्षी बन रहे हैं । लॉक डाउन की स्थिति एवं स्कूलों के ग्रीष्मावकाश के बावजूद भी आज न केवल मुज़फ्फरनगर बल्कि पूरे प्रदेश में तेजी से परिस्थितियां बदल रहीं और मिशन प्रेरणा के कायाकल्प के अंतर्गत खस्ताहाल स्कूल आज फर्श पर टाइल्स से युक्त हो रहे हैं । स्कूलों में अच्छे शौचालय, इंटरलॉकिंग , हैंडवाश स्टेशन, फर्नीचर , सबमर्सिबल ,वाइट बोर्ड स्कूलों की , सुन्दर भौतिक वातावरण , इतना ही नही स्मार्ट क्लास संचालन के लिए प्रत्येक क्लास हेतु स्मार्ट tv जल्द ही पहुंचाने की योजना है ।  


इसी क्रम में शैक्षणिक स्थिति में बदलावों के लिए कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद प्रत्येक ब्लॉक में 5 विषयों के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का चयन विषय विशेषज्ञ के रूप में स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन देने के लिए किया गया है । इसके अलावा प्रदेश स्तर पर चयनित स्टेट रिसोर्स पर्सन प्रदेश स्तर की योजनाओं को जनपद में लागू करवाने हेतु सामन्जस्य स्थापित कर उनके संचालन एवं डेटा एनालिसिस कर प्रगति की निरन्तर समीक्षा करेंगे । मिशन प्रेरणा कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा श्री विजयकिरण आनन्द के कुशल नेतृत्व में चलाया जा रहा है । जनपद स्तर इसका संचालन जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग तेजी से बदलते आयामो के साथ अपनी नई इबारत लिखने की तैयारी में जुटा है । इसकी साप्ताहिक समीक्षा सीडीओ द्वारा की निरन्तर की जा रही है ।


इसी क्रम में प्रदेशस्तर के निर्देशों के अनुपालन में एवं बीएसए रामसागरपति त्रिपाठी के निर्देशानुसार , जिला समन्वयक अनिल दत्त, स्टेट रिसोर्स पर्सन रश्मि मिश्र, ऊषा रानी एवं विनित कुमार द्वारा जनपद के 29 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया गया , जिसमे bsa रामसागर पति त्रिपाठी, beo - योगेश शर्मा, अलका अग्रवाल, दिनेश कुमार ने एवं समस्त ARP एवं डाइट मेंटर्स ने प्रतिभाग किया । इसके लिए टीचर्स की भी लगातार ऑनलाइन ट्रेनिंग चलाई जा रही एवं सभी टीचर्स के साथ 22 जून तक ऑन लाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाने की योजना पर भी कार्य जारी है l मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का लक्ष्य वर्ष 2022 तक प्रदेश के सभी जिलों को प्रेरक जनपद बना कर उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश के तौर पर स्थापित करना है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...