गुरुवार, 11 जून 2020

जामा मस्जिद 30 जून तक बंद

टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली l कोरोना के विकराल होते रूप को देखते हुए जामा मस्जिद को 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया है जब शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।


जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनता की राय लेने और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। सिर्फ कुछ लोग ही मस्जिद में दिन में पांच बार की नमाज अदा करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...