मंगलवार, 16 जून 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में भर्ती, कोरोना टेस्ट के लिए भेजे सैंपल

नई दिल्ली l दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई है. तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के हवाले से बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे है. इसके मद्देनजर आज उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा.


बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री को कल रात से ही तेज बुखार था. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा खराब होती देख उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आज उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश की तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि जांच में सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...