मंगलवार, 16 जून 2020

सहारनपुर में नौकरी कर रही मैनपूरी की एक और फर्जी अनामिका गिरफ्तार l

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की नियुक्ति के प्रकरण में सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सहारनपुर पुलिस अनामिका के नाम पर नौकरी करने वाली भावना तक पहुंच गई है। मैनपुरी से कथित शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद कई अन्य चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। अनामिका के नाम पर तैनाती से पहले भावना से भी सौदा तय किया गया था। मास्टर माइंड पुष्पेंद्र ने भावना से पैसे लिए थे। अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद सहारनपुर में भी खलबली मची हुई है।


सात जून को कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ थाना जनकपुरी में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस अनामिका के नाम पर नौकरी करने वाली कथित शिक्षिका की तलाश कर रही थी। अब तक पड़ताल में पता चला था कि कासंगज की रहने वाली भावना ने अनामिका के नाम पर सहारनपुर में नौकरी की थी। जिसके बाद भावना गिरफ्तारी में जुट गई थी।


पुलिस ने मैनपुरी और कासगंज में कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पुलिस भावना तक पहुंच गई है। भावना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य खुलासे भी हुए हैं। भावना को नौकरी दिलाने के लिए मास्टर माइंड पुष्पेंद्र ने सौदा तय किया गया था। अनामिका के नाम पर नियुक्ति से पहले भावना से भी पैसे लिए गये थे। बताया जा रहा है कि चार लाख रुपये लेने के बाद ही नियुक्ति दी थी। लेकिन, अभी पुलिस इसकी ठोस रूप से पुष्टि करने में जुटी है। उधर, पुलिस अफसरों का कहना है कि भावना की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। टीम ने मैनपुरी में दबिश दी। जहां पर भावना को हिरासत में लिया गया। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...