मंगलवार, 16 जून 2020

मेरठ में 48 घंटे का पूर्ण लाॅकडाउन आज से

मेरठ । कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिले में 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन होगा। इसके लिए मंगलवार को जिले के सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम से कोरोना संक्रमण को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार की शाम या बुधवार को आदेश जारी कर दिया जाएगा। साथ ही डीएम ने जिले में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक स्थिति में है। लोग घर से बाहर, बाजार में आवश्यक हो तो ही निकलें।


 


डीएम ने कहा कि पिछले चार दिनों में 99 केस आने के कारण जिले की स्थिति अब खतरनाक हो गई है। लोगों को सुरक्षित रखना और कोरोना की चेन को तोड़ना आवश्यक हो गया है। ऐसे में प्रशासन ने 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रखने के लिए मंगलवार को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...