शनिवार, 16 मई 2020

उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपे भोजन के पैकेट

 टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुला करके जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट  सौपें गए.  व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल तथा जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल ने कहा मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है. समाज सेवा से बढ़कर ना कोई कार्य है ना कोई धर्म. परमार्थ का कार्य ही ईश्वर की भक्ति है.
 इसी प्रकार के भाव को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार मंडल की सेवा इसी प्रकार जनपद में निरंतर चलती रहेंगी. जनपद में किसी प्रकार की जब भी कोई आपदा आई है व्यापार मंडल हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है, और आगे भी रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल, जिला महामंत्री राजेंद्र काटी, नगर महामंत्री नीरज बंसल, विशाल कालरा,  संदीप गर्ग  आदि उपस्थित थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...