शनिवार, 16 मई 2020

मुज़फ्फरनगर एसडीएम सदर का तबादला।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों व भोजन घोटाले में की गई कार्रवाई में जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम सदर अशोक कुमार को डिप्टी मजिस्ट्रेट जिला मुख्यालय बनाया गया है।वही जिला मुख्यालय डिप्टी मजिस्ट्रेट दीपक कुमार को एसडीएम सदर बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।


इस बीच कोरोना आपदा में खाद्यान्न मामले में गड़बड़ी की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने आज मंत्रियों को जवाब भेज दिया है। ADM ने मंत्रियों को सूची भेज कर बताया कि  किससे खाद्यान्न ख़रीदा है। उन्हें लगभग 50 लाख का भुगतान किया जा चुका है । टेंडर के लिए कौन नोडल अफसर था और क्या प्रक्रिया अपनाई गई, इस पर लिख दिया कि दैवीय आपदा में अफसर ही इसके प्रभारी  हैं । तीन दिन पहले तक अफसरों ने मंत्रियों को जो खाद्यान्न खरीद केवल 2 लाख 82 हजार की बताई थी ,आज वो लगभग 50 लाख तक पहुँच चुकी है।


केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान ने कहा कि पहले केवल अन्नपूर्णा की खरीद की बात थी अब यह पूरा विवरण अभी तक हुई पूरी खरीद का है । यह पूरी खरीद मानकों के अनुरूप हुई है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...