टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। पौराणिक शुकतीर्थ में लॉकडाउन के चलते भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के प्राचीन द्वार पर संचालित अन्न क्षेत्र में साधु-महात्माओं को लखनऊ सचिवालय में उप सचिव उच्च शिक्षा धुव्र पाल सिंह अहलूवालिया ने भोजन प्रसाद वितरित कर दक्षिणा भेंट की। उन्होंने अपने पिता पर्यावरणविद एवं गणितज्ञ ब्रह्मलीन सुरेश कुमार अहलूवालिया की स्मृति में सेवा की। वट वृक्ष और शुकदेव मंदिर के दर्शन कर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। उप सचिव ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि शिक्षा ऋषि ने समाज को निष्काम सेवा का मार्ग दिखाया। कथा व्यास अंचल कृष्ण शास्त्री, आशीष माधव शास्त्री, शैलेश चौरसिया, विजय शर्मा, राजू, ठाकुर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें