शनिवार, 23 मई 2020

शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार, गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सुभाष नगर से बझेडी जाने वाले वाली चकरोड से 02 शातिर गौ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों पर  चोरी, गुंडा एवं गौकशी के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस्तकार पुत्र इनाम कुरैशी उर्फ तोता नि0 फैमिदा का मकान मेन गली हाजीपुरा सरवट थाना सि0लाईन तथा फकरुल पुत्र नूरअहमद नि0 नई बस्ती सुभाषनगर थाना नई मंडी बताए गए हैं। उनके कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर,   २ नाजायज छुरे,   01 कुल्हाडी,   01 लकडी का गुटका तथा   04  रस्सी के टुकडे आदि गौकशी के उपकरण बरामद किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...