शनिवार, 23 मई 2020

छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया


मुजफ्फरनगर। शाहपुर कन्या इन्टर कालेज शाहपुर की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जिसमें शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेको कार्यक्रम भी समय समय पर कराये जा रहे हैं आज इस कड़ी में संस्था की इंटरमीडिएट की छात्राओं शीबा,रहनुमा,बुशरा परवीन, सना  ,प्राची,साक्षी सैनी इशिका,, नूतन,टीना,रिंकी,वंशिका, इशिका,आइला,सदफ,सलोनी,तस्लीम जोया,व मुस्कान द्वारा,आओ कुछ नया करे कार्यक्रम के अन्तर्गत घर  पर रहकर अनेको मॉडल जैसे म्यूजिकल फाउंटेन और वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट आदि बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ,रिंकी रानी, आदेश, शिवानी अरोरा अंजलि आदि का सहयोग रहा।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव जी व प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता जी ने  मॉडल बनाने वाली छात्राओ के प्रदर्शन पर प्रसन्ता व्यक्त कर अपनी ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर । सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल न...