शनिवार, 16 मई 2020

सीआरपीएफ जवान की गोली से युवक की मौत के बाद बडगाम में बिगड़े हालात 


श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में इस समय एक नागरिक की मृत्‍यु के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। बुधवार को घाटी में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) जवान की गोली से बडगाम में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। अब उसके परिवार वालों ने सीआरपीएफ पर आरोप लगाया है कि जान-बूझकर सीआरपीएफ ने उसकी जान ली है। सीआरपीएफ ने मृतक की पहचान पीर मेहराजुद्दीन के तौर पर की है और वह बीरवाह बडगाम के गांव मखामा का रहने वाला था।
मेहराजुद्दीन की मौत ने उसके गांव में लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसा दिया है। गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पैलेट गन के साथ आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा है। बडगाम में अथॉरिटीज ने 2जी मोबाइल सर्विसेज को बंद कर दिया है। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि मेहराजुद्दीन एक कार ड्राइवर था और वह अपने अंकल के साथ कहीं जा रहा था। इसी बीच सीआरपीएफ जवान ने कावूसा में सिक्‍योरिटी चेक प्वाइंट पर उस पर गोली चला दी। इस घटना पर सीआरपीएफ का कहना है कि मेहराजुद्दीन को चेक प्‍वाइंट्स पर रुकने के लिए कहा गया था। उसने दोनों चेक प्‍वाइंट्स पर सिग्‍नल को नजरअंदाज किया और जब वॉर्निंग देने के बाद कार नहीं रुकी तो जवान को गोली चलानी पड़ी। सीआरपीएफ का कहना है कि उसी समय वहां से एक मिलिट्री कॉन्‍वॉय निकल रहा था और इस बात की आशंका हुई कि कार शायद उसे नुकसान पहुंचाने के मकसद से वहां पर पहुंची थी। वहीं मेहराजुद्दीन के अंकल ने सीआरपीएफ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। मेहराजुद्दीन के अंकल गुलाम हसन शाह, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस में असिस्‍टेंट सब-इंसपेक्‍टर के पद पर तैनात हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...