टीआर ब्यूरो
सहारनपुर । ज़िले में आज मिले 7 नये कोरोना पॉजिटिव केस। देवबंद क़स्बे में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव केस जो मुंबई से देवबंद आये थे, 1 केस मिला नागल क़स्बे में जो प्रेस की गाड़ी में बैठकर बाहर से आया था।
और 2 कोरोना केस आईटीआई में है जो इंदौर से आये थे कुल 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है सभी ट्रेवल केस है।
अब ज़िले में कोरोना पॉजिटिव केस जो एक्टिव केस हुए कुल 16, अब तक कोरोना पॉजिटिव केस हुए सहारनपुर में 200, अभी तक जिले में 11 हॉटस्पॉट है।
सहारनपुर अभी भी रेड ज़ोन में है शामिल, सैकड़ो की संख्या में अभी कोरोना की जांच रिपोर्ट आना बाकी। अभी तक 184 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ हुए ठीक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें