शनिवार, 16 मई 2020

मुज़फ्फरनगर निवासी एसएचओ के परिवार को किया गया होम क्वारन्टीन

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर निवासी नई दिल्ली के लाजपतनगर थाने में तैनात एसएचओ की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनके परिवार को क्वारंटीन किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने एसएचओ के सम्पर्क में आये परिजनों समेत कुल 18 लोगों के सैम्पल जांच के लिये भेज दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली के लाजपत नगर थाने के एसएचओ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जाता है कि गुरूवार को उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी,  इसके बाद एसएचओ को इलाज के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि लाजपतनगर थाने के एसएचओ अपने घर मुजफ्फरनगर, थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर रायसिंह 6 मई को आये थे। उन्होंने 12 मई को बुखार आने पर अपनी कोरोना की जांच कराई थी।14 मई को जांच में एस.एच.ओ. की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन परिवारों के 24 लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 लोगों के सेम्पल भी लिए है जिन्हें जाँच के लिए भेजा जा रहा है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि हमने सूचना मिलने पर अपनी टीम को मोहम्मद पुर रॉय सिंह कार्यवाही के भेजा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...