शनिवार, 16 मई 2020

दस दिनों में नोएडा की कंपनी ने 3000 वेंटिलेटर बनाए


नोएडा। नोएडा की कंपनी एग्वा हेल्थकेयर ने कोरोना से जंग के लिए वेंटिलेटर के लिए विदेशों पर निर्भरता बहुत हद तक कम कर दी है। प्रदेश सरकार की कोशिशों से वेंटिलेटर का उत्पादन बढ़ाने के लिए मारूति सुजुकी ने इस कंपनी से हाथ मिलाया। 
नतीजा यह निकला कि कंपनी ने हर महीने 10 हजार वेंटिलेटर बनाने की क्षमता विकसित की गई है। पिछले दस दिनों में इस मझोले आकार की कंपनी ने 3000 वेंटिलेटर बनाकर अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। प्रदेश सरकार वेंटिलेटर निर्माण की इस प्रगति को बड़ी उपलब्धि मान रही है। महज दो-तीन महीने में ही यह कंपनी देश में वेंटिलेटर की कमी को पूरा करने में सक्षम होगी। नोएडा की यह कंपनी अभी तक साल में महज तीन सौ वेंटिलेटर बनाती थी।
प्रदेश के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव डा. नवनीत सहगल के मुताबिक नोएडा की कंपनी एग्वा हेल्थकेयर देश में वेंटिलेटर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने जा रही है। एग्वा द्वारा बनाए जा रहे वेंटिलेटर के रेट विदेशों से आयात होने वाले वेंटिलेटर से कम है। भारत सरकार ने इस कंपनी को 50 हजार वेंटिलेटर निर्माण का आर्डर दिया है। इस कंपनी ने यूपी सरकार को कंपनी को 240 वेंटिलेटर दे दिए हैं। और 160 वेंटिलेटर अगले दो दिन में यूपी सरकार को मिल जाएंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...