औरैया । एक दर्दनाक हादसे ने प्रदेश को हिला दिया। जिले में ट्रक की ट्रक से टक्कर में 23 मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर एक ट्रक में सवार थे। इस हादसे में कई अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे। सीएम ने आगरा के एडीजी, आईजी, एसएसपी, मथुरा के एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। वहीं, फतेहपुर सीकर और मथुरा जिले के कोसी कला के एसएचओ को सीएम ने सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है। डीएम के मुताबिक सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । औरैया के सीएमओ ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 23 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
औरैया में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेगे हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें