शनिवार, 16 मई 2020

परिवहन राज्य मंत्री बन तहसीलदार को ठगा

बिजनौर। प्रदेश का परिवहन राज्यमंत्री बनकर बिजनौर जिले के धामपुर के तहसीलदार से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर सवा लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है.जबकि तहसीलदार को तीन बार में 1,20,000 रुपए जमा करा दिए जाने के बाद पांच लाख रुपये की मांग करने पर शक हुआ. तहसीलदार के साथ हुई ठगी के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने बताया कि धामपुर के तहसीलदार रमेश चंद चौहान को किसी ठग ने परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया बनकर 21 अप्रैल को फोन किया कि उनके बेटे के नाम गैस एजेंसी करा दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कुछ रुपए देने होंगे. जबकि फोन करने वाले ने उन्हें एसबीआई का खाता नंबर दिया जिसमें तहसीलदार ने तीन बार मे 1,20,000 रुपए जमा करा दिए. पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने आगे बताया कि तहसीलदार के अनुसार अब पांच लाख रुपए की मांग करने पर शक होने पर जब मंत्री से सम्पर्क किया गया तो उन्हें ठगे जाने का पता चला. इसके बाद तहसीलदार ने थाना धामपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...