शनिवार, 16 मई 2020

बेकाबू मेरठ में मिले 25 नये कोरोना केस


मेरठ। कोरोना ने एक बार फिर से मेरठ जिले में कोहराम मचाया है। शुक्रवार को जिले में 25 पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार शाम को मेरठ जिले में कोरोना के 25 नए केस मिलने के बाद अब कुल संक्रमितो की संख्या 311 हो गई है। जिले में अब तक 95 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 17 मौत हो चुकी हैं।  
 इसी बीच कोरोना संक्रमण की भयावहता से जूझ रहे मेरठ जिला प्रशासन ने इसे रोकने के लिए नया प्लान तैयार किया है। शुक्रवार को अहम बैठक में मेरठ में सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...