शनिवार, 9 मई 2020

कुछ लोगों ने मेरी मौत के लिए भी दुआ मांगी-अमित शाह 


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे बीमार हैं। अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो एकदम स्वस्थ हैं।  
अमित शाह ने 'मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश' शीर्षक के साथ बयान जारी करते हुए कहा, 'पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।'
अमित शाह ने आगे कहा, 'जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।'


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...