शनिवार, 9 मई 2020

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी बच्ची की किलकारियां तो सबने बजाई तालियां


आजमगढ़। लॉकडाउन के बीच गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। इस दौरान बोगी में मौजूद दो अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की। आजमगढ़ पहुंचने पर मां-बेटी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, प्रसूता के परिजनों का कहना है कि घर में दो पीढ़ी बाद बेटी का जन्म हुआ है। 
आजमगढ़ जिले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आझौली गांव के रहने वाले दीनानाथ रोजी-रोटी के लिए गुजरात के सूरत में परिवार के साथ रहता थे। दीनानाथ की पत्नी गभर्वती थी और डिलेवरी का अंतिम समय चल रहा था। लॉकडाउन के चलते गुरुवार को सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अपनी गर्भवती पत्नी चंद्रकला को लेकर आ रहा था। रास्ते में देर रात 11 बजे चंद्रकला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। चलती ट्रेन में डॉक्टर व नर्स की तो कोई व्यवस्था थी नहीं। चंद्रकला प्रसव पीड़ा से ट्रेन में ही तड़पने लगी। 
इस बीच बोगी में बैठी दो अन्य महिलाएं आगे आई और उसे नार्मल डिलेवरी के लिए मदद की। रात 12 बजे चलती ट्रेन में ही चंद्रकला ने एक बेटी को जन्म दिया। परेशानी के बीच बेटी के जन्म पर बोगी में सवार लोगों ने चलती ट्रेन में ही जश्न मनाया। शुक्रवार की शाम ट्रेन के आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां-बेटी की थर्मल स्क्रीनिंग की और फिर दोनों को एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...