शनिवार, 18 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के पालन हेतू चलाया चैकिंग अभियान।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।लॉक डाउन को मद्देनजर रखते हुए आज भी शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली चौकी स्टैंड प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चौराहे पर  आने जाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया।उनकी तलाशी ली । वाहन स्वामियों से शहर में आने का पूछा कारण और सात ही जिला चिकित्सालय की  टीम  से चौकी पर सभी रहिगिरो को जाते हुए रोककर सभी के टेंपरेचर मशीन से चैक कराया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...