मुजफ्फरनगर। मीरापुर में मोहल्ला पड़ाव चौक से लापता चल रहे एक युवक की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। शव को योगमाया मंदिर के निकट चकरोड पर डाल दिया। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया तथा एसपी देहात व सीओ जानसठ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मीरापुर के मोहल्ला पड़ाव निवासी मोनू शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा देर शाम अपने मोबाइल पर आई कॉल को सुनकर घर से परिजनों को बिना बताए कहीं चला गया तथा देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा। दिन निकलते ही मोनू के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मीरापुर योगमाया मंदिर से जंगल की ओर जा रही कुछ महिलाओं ने चकरोड पर एक लहूलुहान हालत में लाश देखी और लोगो को इसकी सूचना दी। जिससे थोड़ी देर में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को युवक की गला काटकर हत्या किए जाने की सूचना दी। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया तथा सीओ जानसठ शकील अहमद, इंस्पेक्टर एचएन सिंह भारी पुलिस बल व डायल 112 की कई गाड़ियों के साथ मौके पर आ गए। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा सूचना पर लापता चल रहे मोनू शर्मा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा मौके पर मिली लाश की शिनाख्त मोनू शर्मा के रूप में की तथा रोने बिलखने लगे। एसपी देहात नेपाल सिंह भी मौके पर आ गए तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई वरुण की तहरीर पर संदेह के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वजह की जांच कर रहे हैं। --डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की मीरापुर। कस्बे के पड़ाव चौक निवासी मोनू शर्मा की हत्या किए जाने से पुलिस में हड़कंप मच गया तथा आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। किंतु कोई सफलता नही मिली। जिस पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुला लिया तथा उनकी मदद से घटनास्थल के आसपास गहनता से जांच की। उक्त हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं तथा संदेह के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
युवक की गला काटकर निर्मम हत्या
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें