मुजफ्फरनगर। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया तथा जनजागरूकता के लिए विभिन्न नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकाली गई।
शनिवार को टाउन हॉल मैदान से जनजागरूकता रैली का शुभारम्भ विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे़ द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली के शुभारंभ से पूर्व विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने कहा कि हम सबको मिलकर देश को एनिमिया मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे़ ने कहा कि एनीमिया एक सामान्य परिस्थिति है। जिसमें लाल रक्त कणों की संख्या अथवा उनके ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता शरीर की जैवक्रिया की आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए अपर्याप्त हो जाती है। एनीमिया की स्थिति एवं इसकी गंभीरता के कारण थकान, कमजोरी, चक्कर आना, संज्ञानात्मक विकास में मंदता और मृत्युदर में वृद्घि के रूप में सामने आती है। एनीमिया का मुख्य कारण बच्चों एवं प्रजनन उम्र की महिलाओं में आयरन की कमी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके चौपड़ा ने कहा कि एनिमिया की रोकथाम के लिए नियमित आयरन फोलिक एसिड गोली-सिरप का सलाहानुसार सेवन 6-59 माह के बच्चों को आयरन सिरप, सप्ताह में दो बार आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाती है।
5-19 वर्ष के बच्चों को गुलाबी गोली व किशोर-किशोरियों को साप्ताहिक नीली आयरन की गोली, स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाती है। वर्ष में दो बार कृमिनाशक दवा लेना अनिवार्य है। इस दौरान अपर सीएमओ, डा. शरण सिंह, डा. घनश्याम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुष्पा रानी डीएचईआईओ, डा गीतांजली वर्मा डिप्टी डीएचईआईओ, उदयवीर सिंह, डीएचईआईओ, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
एनिमिया जागरूकता रैली का उमेश मलिक एवं जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें