मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

लापरवाही के चलते हटाये दो केन्द्र व्यवस्थापक

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में लापरवाही  के चलते प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोनों को केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी से हटा दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ बोर्ड को डिबार किये जाने की संस्तुति भी की है।   सोमवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे, वहां उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर से नदारद मिले। इसी के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उन्हें परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी से हटा दिया। इसके अलावा प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन को भी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा में लापरवाही के चलते दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ डिबार किये जाने की संस्तुति भी बोर्ड को की है। वहीं राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में डा. सोहनपाल को तथा जैन कन्या इंटर कालेज प्रेेमपुरी में राजेंद्र नारंग को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गयी है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार का कहना था कि बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी से नदारद मिलने पर राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार व बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरते जाने पर प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन को केन्द्र व्यवस्थापक ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही दोनों को डिबार किये जाने की संस्तुति भी बोर्ड से की गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...