मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के पूर्व मंुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्त्तराख्ंाड के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई जनजागृति यात्रा को आज रामपुर तिराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को बर्बादी के कगार पर पहुंुचा दिया है। उन्हांेने कहा कि उत्तराखंड राजनैतिक अस्थिरता की ओर बढ रहा है। यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार की नाकामियांें का उजागार करना है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामपुर तिराहा से कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद के नेतृत्व में शुरू हुई जनजागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हांेेने कहा कि यह यात्रा केन्द्र व प्रदेश सरकारों की गलत नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये प्रारम्भ की गई है। यात्रा में शामिल लोग उत्तराखंड में तमाम स्थानों का भ्रमण कर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में अर्थ व्यवस्था चैपट हो गई है और बेरोजगारी से युवक वर्ग परेशान है। उनका कहना था कि भाजपा सरकार की नीतियां देश को अस्थिरता के दौर में ले जा रही है। यह एक खतरनाक संकेत है। श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिर राजनीतिक अस्थिरता की तरफ जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए आपराधिक स्तर तक दोषी है। राज्य के जन्म के साथ ही भाजपा ने अस्थिरता को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अस्थिरता की लत भाजपा को इतनी गहरी लग चुकी है कि वो छूट नहीं रही। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में इस समय अजीब तरह का माहौल बनाया जा रहा है। गंगा जमुनी तहजीब, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा भारतीय संस्कृति की अनूठी पहचान रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस तरह का माहौल बन रहा है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा सा महसूस हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन प्रकल्पों को बड़ी मेहनत और दूरगामी सोच के साथ बनाया था, उन सभी का निजीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, राकेश पुण्डीर, कालूराम शर्मा, रविन्द्र बालियान, कस्तूर सिंह स्नेही, ब्रजीभूषण शर्मा, सुभाष पुण्डीर, हकीम जफर महमूद, नवीन गर्ग, मांगेराम कश्यप, सुन्दर सिंह सोम व प्रवीण पुण्डीर आदि मौजूद रहे।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
कांग्रेस की जागृति यात्रा को हरीश रावत ने किया रवाना
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें