मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

डीआईजी ने किया निरीक्षण और की अपराध समीक्षा

मुजफ्फरनगर। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल तथा एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध शाखा में नियुक्त विवेचकों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया तथा अपराध शाखा के  समस्त विवेचकों को विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा विवेचना को  गुणवत्ता के आधार पर तथा समयब( रहकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करने सम्बन्धी आवश्यक और महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों  से अवगत कराया गया तथा विवेचना में  प्रयोग होने वाली भारतीय दण्ड संहिता व दण्ड प्रक्रिया संहिता की मुख्य धाराओं  के बारे में भी अवगत कराया गया।
इससे पूर्व डीआईजी ने पुलिस लाइन में यातायात कार्यालय, क्वार्टर गार्द, मनोरंजन गृह, व्यायामशाला एवं स्टोर रुम का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल  एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण सलामी ग्रहण की तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, मनोरंजन गृह, व्यायामशाला, स्टोर रुम, बैरक एवं अस्पताल आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी साफ-सफाई व स्वच्छता बनाये रखने हेतु सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...