मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है।
प्रेमपुरी में पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि सीएए से भाजपा ने भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को बिजनेसमैन बताते हुए कहा कि वे भारत को कुछ देने नहीं बल्कि कुछ लेने के लिए भारत आए हैं। पूवज़् एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचे रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का समथज़्कों ने भव्य रूप से स्वागत किया। जयंत चौधरी ने पत्रकारों से वाताज़् करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में तीन माह से धारा144 लगी हुई है। भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है। भाजपा अपराध और भ्रष्टाचार को नहीं रोक पायी है। आए दिन महिलाओं के साथ रेप, हत्या आदि घटनाएं हो रही हैं। यूपी पुलिस भ्रष्ट और एनकाउंटर पुलिस हो गई है। खेतों में बेसहारा पशु घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तनावपूणज़् स्थिति पैदा करने के लिए तीन माह से धारा-144 लगा रखी है। सुप्रीम कोटज़् ने भी इस पर सवाल किए हैं। आम बजट में आम आदमी को कुछ नहीं मिला। बेसहारा पशु खेतों व गलियों में घूम रहे हैं। फसल बीमा योजना में बेसहारा पशुओं को शामिल किया जाना चाहिए। जनता को बैंकों व टोल की लाइन में लगा दिया। अब लोग बथज़् सटिफिकेट बनवाने को लाइन में लगा दिए गए। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुगोज़्ं के पास जन्मप्रमाण पत्र नहीं है। चौ. अजित सिंह के पास भी जन्मप्रमाण पत्र नहीं है। इस दौरान प्रदेश सचिव सुशील सिल्लो, पूव एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूवज़् मंत्री योगराज सिंह, विदित मलिक, वीरपाल राठी, यशवीर सिंह, हाजी राजू आदि मौजूद रहे।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020
भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है-जयंत
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें