बुधवार, 31 मई 2023

पुलिस को तंबाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-2023, पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।  

राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-2023” मनाया गया। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा *‘NO TABACCO PLEDGE’* थीम पर पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द तथा पुलिस कार्यालय पर पुलिसकर्मियों शपथ ग्रहण कराई गयी। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपने जीवन में कभी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग ना करने, अपने परिजनों-मित्रो व परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादो का सेवन ना करने हेतु प्रेरित करने तथा पर्यावरण को तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करने की शपथ ग्रहण की गयी। शपथ ग्रहण के दौरान पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।


अहिल्याबाई होल्कर को जयंती पर नमन किया


मुजफ्फरनगर । आज देवी अहिल्याबाई होलकर जयन्ती के शुभ अवसर पर देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने माता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सत्यपाल सिंह पाल, पूर्व विधायक श्रीमती मिथलेश पाल, डॉ. देशबन्धु तोमर, रामनिवास पाल, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल,प्रदीप गुप्ता पीआरओ, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, शंशाक भारती, विपुल त्यागी, मोहित अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


मुजफ्फरनगर। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने राज माता अहिलयाबाई होल्कर के 298 वे जन्मोतसव पर आज अहिल्याबाई चौक पर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

 कमल मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि अहिल्याबाई ने विधवा महिलाओं और समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने समाज में विधवा महिलाओं की स्थिति पर भी खासा काम किया और उनके लिए उस वक्त बनाए गए कानून में बदलाव भी किया था।

 अहिल्याबाई के मराठा प्रांत का शासन संभालने से पहले यह कानून था कि, अगर कोई महिला विधवा हो जाए और उसका पुत्र न हो, तो उसकी पूरी संपत्ति राजकोष में जमा कर दी जाती थी, लेकिन अहिल्याबाई ने इस कानून को बदलकर विधवा महिला को अपनी पति की संपत्ति लेने का हकदार बनाया।इस अवसर पर डॉ बिजेंद्र बालियान, बिनोद बालियान, संदीप चौधरी, तुषार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

विजय कुमार यूपी के कार्यवाहक डीजीपी


 लखनऊ । 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। वह डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं। विजय कुमार मुजफ्फरनगर में एसपी रह चुके हैं। 

कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था। आज मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी।

इसके पहले बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 31 मई 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु -


ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी दोपहर 01:45 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त सुबह 06:00 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - व्यतीपात रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:16 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:15*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - निर्जला-भीम एकादशी*

🔥 *विशेष - 💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *निर्जला एकादशी* 🌷

➡️ *30 मई 2023 मंगलवार को दोपहर 01:08 से 31 मई 2023 बुधवार को दोपहर 01:46 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 31 मई, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६  एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 01 जून, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं।


ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) :

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें, कुछ बेवजह के कामों में फंसे रहने के कारण आप अपने कामों पर फोकस नहीं पर कर पाएंगे, जिसके कारण वह लंबे लटक सकते हैं और व्यापार कर रहे लोग किसी बड़े दिल को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी से कुछ खटपट हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढे़ेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी माता जी के साथ कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। व्यावसायिक योजनाओं के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती लोगों के सामने आ सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आप प्रसन्न रहेंगे और लोगों की यदि कोई इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदारी के लिए बातचीत कर सकते हैं और यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे और अपनी दैनिक आवश्यकताओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी की आज योजना बना सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए बातचीत करनी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी की कहीसुनी बातों को लेकर तनाव बना रहेगा और धन संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें, तो भी आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है, जिसके कारण आपके ऊपर कुछ कर्ज भी बना रहेगा। यदि किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का मौका मिले, तो अपनों से बातचीत अवश्य करें। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि आज और निखरेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको बिजनेस में कोई नुकसान होने से और परेशान रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के गुप्त शत्रु आज उनकी कोई चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद उन्हें डांट खानी पड़ सकती है। आप  अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपको जीवनसाथी से बातचीत करते समय संतान के भविष्य को लेकर कुछ योजनाओं को भी बहुत ही सोच विचारकर बनाना होगा। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई दूसरी जगह घूमने फिरने का मौका मिल सकता है। आपको व्यस्त रहने के कारण अपने कामों पर पूरा फोकस नहीं बना पाएंगे, जो आपको समस्या दे देगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार लेने आ सकता है, लेकिन आप उसके लिए जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करेंगे। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने भविष्य की कुछ योजनाओं को लेकर आज परेशान रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। आज आप कोई अहम निर्णय को दे सकते हैं, जिसमें जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और अपने कामों में सावधानी बरतें। माता पिता के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकता है, जो आपको समस्या देगा। आप अपने जीवनसाथी से कार्यक्षेत्र में चल रही किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं और बिजनेस में कुछ नया करने के लिए सोच विचार करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि किसी बड़े अधिकारी से कोई जमीन जायदाद से जुडा मामला आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी रोजगार के मामले में चली आ रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। यदि आप नौकरी में कोई बदलाव चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी का पूरा साथ मिलेगा और यदि कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक था, तो उसे भी आप कड़ी मेहनत करके समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे कुछ प्रसन्न रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको को धन लाभ मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह अपने किसी मित्र से बातचीत करके दूर करने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको परिवार में सदस्यों के बीच चल रही आपसी लड़ाई-झगड़े को घर से बाहर ना जाने दें, नहीं तो बाद में लोग आपका मजाक बना सकते हैं। आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें

मंगलवार, 30 मई 2023

सोच को सकारात्मक बनाये और अपने कदम पत्रकारिता के मूल्यों से डगमगाने ना दें : विनीत नारायण

 






मुजफ्फरनगर। देश के मूर्धन्य पत्रकार विनित नारायण ने मुजफ्फरनगर में आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कहा कि सच और सच्चाई का झण्डा हमेशा बुलन्द रखें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये और अपने कदम पत्रकारिता के मूल्यों से डगमगाने ना दें। उन्होने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता का सच्चा काम सकारात्मक सोच के साथ आलोचना करना है। अनुयायी बनना नही। 

   परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम काॅलेज के सभागार मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि देश के जाने माने पत्रकार और कई घोटालो को उजागर कर सुर्खियो मे रह कर पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले पत्रकार विनित नारायण उपस्थित रहे। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकार अपने आप मे मजबूत हैं। अगर सोच सही है। सकारात्मक माहौल मे पत्रकारिता को उंचांईयो तक ले जाना ही एक पत्रकार का उददेश्य होना चाहिए। लोकतन्त्र में तथ्यों के साथ आलोचना करना एक सच्चे पत्रकार का वास्तविक धर्म है। क्योंकि पत्रकारों को कभी भी पक्ष-विपक्ष में प्रभावित ना होकर सच्चाई और तथ्यों के साथ अपनी लेखनी का प्रयोग करना चाहिए। सामाजिक सरोंकारो के साथ अपनी लेखनी में समाज की आवाज, गरीब की आवाज के साथ-साथ लोकतंात्रिक मूल्यों की आवाज विकास परख पत्रकारिता के उददेश्यो को पूर्ण करते हुए पत्रकारिता के व्यापक आयाम स्थापित करने चाहियें। आधुनिक युग में पत्रकारिता मे तकनीकि पक्ष मजबूत हुआ है। लेकिन विश्वसनीयता पर उंगली उठ रही है। इसलिए हर पत्रकार को अपना होमवर्क मजबूत करना चाहिए। और पत्रकारिता की शिक्षा के साथ-साथ अपना व्यापक अनुभव बढाना चाहिए। 

उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चैधरी एवं अन्य सभी पत्रकारों को अपनी शुभकामनाए दी। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आज पत्रकारों के बीच उन्हे बहुत खुशी की अनूभूति हो रही है। क्योंकि उन्होने भी शुरू मे अपना जीवन पत्रकारिता से आरम्भ किया है। उसी के बाद वे राजनीति के क्षेत्र मे आये है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण मिशन है। इसे गंभीरता से लेकर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी सोच को सकारात्मक रखें तथा समाज को अपने समाचारों से जागरूक बनाने का कार्य करें। श्री राम काॅलेज के चेेयमैन डा.एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन मे सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी को आयना बनाए रखें तथा समाज की बुराईयों को आगे लाए। ताकि सरकार और प्रशासन उनका निदान कर सकें। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि पत्रकारों को समाज मे सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इसलिए अपने लेखन मे भी अपनी गरिमा को बनाए रखें तथा ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे उनकी छवि धुमिल हो। 

  एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पहले पत्रकार और शिक्षक को बडा ही सम्मान दिया जाता था। परन्तु आज कुछ लोगों ने पत्रकारिता को मिशन ना बना कर व्यवसाय बना लिया है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य है। अच्छे लेखन से समाज मे गरिमा बनाए र अरविंद भारद्वाज, लोकेश पंडित, वरिष्ठ पत्रकार रिषीराज राही, नीरज भार्गव,मदन बालियान, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या व कोर्डिनेटर डा.प्रेरणा मित्तल के अलावा श्रीराम काॅलेज के बी.जे.एम.सी. की छात्रा साधना सिंह व फातिमा सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा.वशिष्ठ भारद्वाज व रिषीराज राही ने संयुक्त रूप से किया।  इस दौरान समाज सेवी अखिलेश दत्त शर्मा, समाजसेवी एवं उद्योगपति सत्यप्रकाश रेशू, वैद्यराज देवेन्द्र वर्मा के अलावा मुजस्सिम एडवोकेट, मौ.खालिद सभासद, देवेश कौशिक सभासद, भाजपा नेता विशाल गर्ग, श्रीमोहन तायल, ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, पत्रकार संजीव गोल्डी , राजेन्द्र कौशिक, राकेश शर्मा लोकेश भारद्वाज, विजय कर्णवाल, विकास शर्मा, भूषण भास्कर, मौ.राशिद जैदी,सतपाल सिह, वरिष्ठ पत्रकार विजय गोयल, विपिन शर्मा, संजय अग्रवाल, श्यामा चरण पंवार, अनिल चैधरी मुन्नू,पत्रकार संदीप वत्स पंडित जी, के.पी.सैनी, राहुल शर्मा मीरापुर, रीतू मोहन, सोनू धीमान मीरापुर, संजय राठी भोपा, कमल मित्तल, राजेश शर्मा, यशवीर सिह छपार, मंगल सिह गुर्जर, पी.के.श्रीवास्तव, विकास सैनी, सचिन जौहरी, योगेश त्यागी,विजय कैमरिक, पंकज ऐरन, अमित भार्गव, अमित पाल, विजय सैनी, विजय कर्णवाल,आदेश त्यागी, अहसान कुरैशी, हिमंाशु पाल,प्रवीण कुमार, अनिस जिगरी, वासू प्रजापति,भगत सिंह वर्मा, मनोज वाधवा, अक्षय वर्मा टीटू, रजनीश चैहान, अर्जुन पुण्डीर, अमित अरोरा, सुन्दर लाल, कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों को बुके भंेट कर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृ़द्धंाजलि दी गई।

मुजफ्फरनगर शहर के विकास के लिए नगर विकास मंत्री से मिले मंत्री कपिल देव अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर । नगर के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए मंत्री कपिल देव ने नगर विकास मंत्री से भेंट की तथा जल निकासी, सडक निर्माण, पथ प्रकाश आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

कल (सोमवार) लखनऊ में शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट की। उन्होंने सदर विधानसभा के नगरीय क्षेत्र के जल निकासी, क्षतिग्रस्त मार्गों के निर्माण, पथ प्रकाश व अन्य विषयों पर चर्चा की। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि लद्दावाला, आबकारी, चुंगी नं.2, प्रेमपुरी, गांधी कॉलोनी, बचन सिंह कॉलोनी सहित शहर के मुख्य नालों में ह्यूमपाईप डालकर निर्माण कराये जाने के कार्य प्रस्तावित किये गए हैं। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों जानसठ रोड, रूडकी रोड, भोपा रोड आदि पर फैंसी लाईटों के साथ खम्भे लगवाये जाने का अनुरोध किया गया है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि इन सभी कार्यों की मौखिक स्वीकृति मंत्री जी ने दे दी है जिन्हें शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा।

कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार चंहुमुखी विकास एवं जन कल्याण को प्रतिबद्ध है तथा विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए प्रदेश के हर वर्ग की समृद्धि एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है।

हरिद्वार में पहलवानों ने नरेश टिकैत को सौंपे मेडल, 5 दिन में बड़े फैसले का वादा

 


हरिद्वार । भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश और अन्य खाप चौधरियों के समझाने पर पहलवान गंगा जी में बिना मैडल बहाये बिना वापस लौट गए हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट वापस लौट रहे हैं। भाकियू सुप्रीमो ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी खाप पंचायतें पहलवानों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी और उन्हें न्याय दिलाकर ही शांत होगी। उन्होंने 5 दिन में बड़े फैसले का वायदा किया है जिस पर पहलवान माने है।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अन्य खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार पहुंच गए थे, वह पहलवानों से मिलकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे कि वे अपने मेडल गंगा जी को समर्पित न करें, पहलवान रो रहे थे। गंगा सभा से भी उनसे कहा था कि गंगा में अस्थियां विसर्जित की जाती है,मैडल विसर्जित न करे।इसी बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों से अपने मैडल गंगा जी में समर्पित न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यदि पहलवान मैडल अपने पास नहीं रखना चाहते तो उन्हें राष्ट्रपति जी को वापस किया जाना चाहिए क्योंकि यह देश और तिरंगे की अमानत है।दिल्ली में जंतर मंतर पर 35 दिन तक धरना देने के बाद भी न्याय ना मिलने से निराश हुए पहलवान आज हरिद्वार पहुंच गए थे और अपने मैडल गंगा जी को समर्पित करने गए थे , इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे।

आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह द्वारा किए गए कथित यौन शोषण के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से पहलवान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हस्तक्षेप करने पर कुछ महीने पहले पहलवानों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था और जांच समिति बना दी गई थी, लेकिन जब कई महीने तक भी कोई फैसला नहीं आया तो पहलवानो ने फिर धरना शुरू किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया गयालेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके खिलाफ पिछले 35 दिन से पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे हुए थे, इसी बीच में खाप पंचायतें हुई, जिसमें यह फैसला किया गया कि 28 मई को जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नईसंसद का उद्घाटन करेंगे, उसी समय महिलाओं की एक महापंचायत संसद भवन के सामने होगी जिसमें न्याय की गुहार लगाई जाएगी। लेकिन जब पहलवान संसद भवन की तरफ बढ़ रहे थे तो उनको पुलिस ने बल प्रयोग करके हिरासत में ले लिया था और जंतर-मंतर पर उनका धरना उखाड़ दिया था, पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया है।

दूसरी तरफ गंगा सभा ने पहलवानों के मेडल गंगा जी में प्रभावित करने का विरोध करना शुरू कर दिया था । उन्होंने कहा था कि गंगा जी में अस्थियां प्रवाहित की जाती है। पहलवानों को यह मैडल प्रवाहित नहीं करने चाहिए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ।पहलवानो के समर्थक भारत माता के जयकारे लगा रहे थे और निराश पहलवान रो रहे थे। वहां लोगो का पहुंचना जारी थे। हज़ारो लोग पहुँच चुके थे और लगातार पहुंचना जारी था। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ ही गठवाला खाप के चौधरी श्याम सिंह मलिक और अन्य खाप चौधरी भी वहां पहुंचे थे और पहलवानो को लेकर वापस चल दिए है।।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...