मंगलवार, 30 मई 2023

मुजफ्फरनगर जिले के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक अयूब हसन मार्शल के परिवार पर बहु ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। जिले के प्रतिष्ठित परिवारों में शुमार डॉक्टर अय्यूब हसन मार्शल का परिवार इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। वजह है पुत्रवधू के द्वारा लगाए गए दहेज उत्पीड़न,मारपीट और तलाक देने के आरोप। दो करोड़ रूपए दहेज में देने और शादी के जेवरात ससुरालजनों के कब्जे में होने की बात कही। हालांकि डॉ अय्यूब हसन मार्शल की पत्नी पुत्रवधू के आरोपों को नकारती है। उनका कहना है कि मेरा बच्चा अल्तमस तलाक के नाम से भी डरता है।मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफा कॉलोनी निवासी डॉ अयूब हसन मार्शल की पुत्रवधू शबनम अली ने ससुर डॉ अय्यूब हसन मार्शल, पति डॉ अल्तमस अय्यूब और देवर अर्सलान अयूब सहित सास आयशा बेगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए। सभी पर कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं पीड़िता शबनम अली की सास आयशा बेगम ने पुत्रवधू के आरोपों को नकारा।पीड़िता शबनम अली ने अवगत कराया कि उनकी शादी को 4 साल का समय हो चुका है और वह साउथ अफ्रीका की रहने वाली है। कहा कि मेरे माता-पिता सभी साउथ अफ्रीका ही रहते हैं। ससुराल जनों पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग की थी तो मेरे माता पिता ने दो करोड़ रुपए डॉ अयूब हसन मार्शल के परिवार को दिए। आरोप लगाया कि उस दिन से अभी तक लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं कहते हैं कि बेटे के लिए दुकान लेनी है। अपने घर से पैसे मंगाओ।पीड़िता शबनम अली ने अपने ससुराल जनों पर गत गुरुवार को मारपीट करने और तलाक देकर फरार हो जाने का आरोप लगाया। बताया कि यह लोग आज सुबह वापस आए तो अपना हक मांगने के लिए ऊपर आई हूं। तो सास आयशा बेगम मेरे साथ बदतमीजी कर रही है।

पीड़ित पुत्रवधू ने कहा कि शादी के दौरान मुझे भी गए जेवरात भी ससुराल जनों के पास यही है और 81 लाख रुपए नगद जो मेरे पिता ने इन लोगों को दिए हैं। वह भी इन्हीं के पास है और अब यह लोग नकार रहे हैंशबनम अली की सास आयशा बेगम ने पुत्रवधू के द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमें हमेशा दबाती है और हमारे साथ लड़की रहती है। सास आयशा बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मारती पीटते भी है। पुत्रवधू द्वारा लगाए गए तीन तलाक के आरोप को सास आयशा बेगम ने नकारा कहा कि मेरा बच्चा डॉ अल्तमस तलाक के नाम से भी डरता है।।

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में आग से लगभग 125 करोड़ से ऊपर का नुकसान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया निरीक्षण, देखे विडियो क्या बोले मालिक मयंक बिंदल

 












मुजफ्फरनगर । जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल में पिछले 38 घंटे से आग अपना तांडव दिखा रही है। ज्ञात रहे गत दिवस सुबह 4:00 बजे जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल बिंदल पेपर मिल लिमिटेड में प्रथम दृष्टा के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग अपना विकराल रूप धारण कर कर चुकी थी। धीरे-धीरे आग बढ़ते हुए पेपर मिल के रद्दी एवं बने हुए पेपर के गोदामों में पहुंच गई। अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई परंतु आग अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। जिस कारण जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की तत्परता से बाहर के जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद हापुर के अग्निशमन दलों के साथ-साथ पेपर मिल एसोसिएशन की गाड़ियों को भी बुला कर आग बुझाने का कार्य किया गया। परंतु आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस बाबत जब 38 घंटे बीत जाने के बाद फैक्ट्री के मालिक मयंक बिंदल से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पेपर मिल की कई कीमती मशीनें जिनकी कीमत लगभग 60 से 80 करोड रुपए, पेपर बना हुआ, पेपर रद्दी के साथ प्लांट की दीवारों सहित काफी कुछ जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 125 करोड रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। पेपर मिल को दोबारा चलाने में अभी समय लग सकता है। सूचना पर शहर के बड़े-बड़े उद्योगपति बिंदल पेपर मिल में डेरा जमाए हुए हैं। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पहुंचकर पेपर मिल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द आग बुझाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा के लॉकर रूम में लॉकर से हुई छेड़छाड़

 



मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा के लॉकर रूम से हुई छेड़छाड़ को लेकर पीड़ित ने नई मंडी पहुंचकर तहरीर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा में सन 1982 से अनिरुद्ध जैन के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर है। पीड़ित ने बताया कि जब वह आज किसी कारणवश लॉकर रूम में गया तो पता लगा कि उसके लॉकर से छेड़छाड़ की गई है साथ ही उसने व्यापारी नेताओं को इसकी जानकारी दी, तो व्यापारी नेता संजय मिश्रा, राकेश त्यागी आदि ने पहुंचकर बैंक मैनेजर से इसकी जानकारी ली तो बैंक मैनेजर ने जवाब देना उचित न समझते हुए वहां से उठकर चले गए। जिसके बाद व्यापारी नेता पीड़ित को लेकर नई मंडी थाना पहुंचे। नई मंडी थाना पहुंचने पर थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी ने बैंक प्रबंधक को थाने बुलाकर पूछताछ की उसने ऐसा जानकारी में ना होना थानाध्यक्ष को बताया। जिस पर थानाध्यक्ष में जांच के आदेश दिए साथ ही पीड़ित ने लॉकर से सामान कम होने की भी आशंका जताई है। नई मंडी थाना से बाहर आते हुए जब शाखा प्रबंधक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की तो वह मीडिया से भी दूरी बनाते नजर आए।

आज का पंचाग और राशिफल 30 मई

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 30 मई 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी दोपहर 01:07 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - सिद्धि रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल -  शाम 03:56 से शाम 05:36 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:58*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:14*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त*

🔥 *विशेष - 

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 30 मई 2023 मंगलवार को रात्रि 08:56 से 31 मई 2023 बुधवार को रात्रि 08:15 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *30 मई 2023 मंगलवार को दोपहर 01:08 से 31 मई 2023 बुधवार को दोपहर 01:45 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 31 मई, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें    .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से कोई नुकसान हो सकता है। माताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए मित्र बनाने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। यदि आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है। आपको अपने माताजी की सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आप आज अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे और ससुराल पक्ष के लोगों से कोई धन संबन्धित समस्या पैदा हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखें तभी वह पूरे हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति या संस्था आदि से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे चुकाने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी भी तरह के अनैतिक कार्य से दूर रहें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी काम में आप बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। यदि आपको कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। माताजी के किसी काम के पूरा ना होने से वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। व्यवसाय में कुछ नई गतिविधियों को आप शामिल कर सकते हैं। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपका कोई काम आपके किसी परिजन की मदद से पूरा होता दिख रहा है। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में  आप योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों को पूरा ध्यान दें, तभी घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा और कार्यक्षेत्र यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सुने, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह गलत साबित हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि कुछ शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी और किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। परिवार में आज किसी लड़ाई झगड़े के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवा करते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन संबन्धित मामलों मे सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको किसी मामले में झूठा साबित कर सकते हैं और आप अपने व्यापार को अत्यधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में लगे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी और यदि आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करनी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा

सोमवार, 29 मई 2023

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने की औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग

 मुजफ्फरनगर ।


फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आई0जी0मेरठ जोन  फेडरेशन एक औद्योगिक संगठन है जो लगभग 200 इकाईयों का प्रतिनिधित्व करता है। इस क्रम में आपको अवगत कराना है कि मुजफ्फरनगर में पिछले एक सप्ताह के अन्दर हमारी कई सदस्य इकाईयों में जैसे कि पेपर मिल में आगजनी की लगभग दर्जनों घटनायें घटित हो गयी है। जिस कारण इकाईयों को करोड़ों रूपये की होंनि उठानी पड़ी है व जान माल की भी आशंका सदैव बनी रहती है।

मुजफ्फरनगर में मात्र एक ही फायर स्टेशन है जो शुरू से ही अत्यन्त ही भीड-भाड वाले क्षेत्र में है। साथ ही कोई मुख्य अग्निशमन अधिकारी नियुक्त नहीं है, केवल फायर आफिसर तैनात है जिस कारण मोनीटरिंग की कमी है जिससे इकाईयों में फायर पर काबू पाने में विलम्ब होता है जो गर्मी के मौसम में विकराल रूप ले लेती है। मुजफ्फरनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति अत्यन्त आवश्यक है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि फेडरेशन वर्ष 2017 से उद्योग बन्धु के माध्यम से एक फायर स्टेशन की लगातार मांग कर रही है। परन्तु अतिसंवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी अभी तक एक अन्य फायर स्टेशन की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष 2017 से लगातार समय-समय पर नये फायर स्टेशन की मांग की जा रही है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उद्योग व जनहित में शीघ्र ही मुजफ्फरनगर में नये फायर स्टेशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति की जानी अति आवश्यक है। फेडरेशन आपसे अपेक्षा करती है कि इस ओर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


परिवारजनों ने लगाया व्यक्ति को फर्जी मुक़दमे फ़साने का आरोप


 मुजफ्फरनगर । व्यक्ति को गांव के दबंगों द्वारा फर्जी तरीके से कई मामलों एवं फर्जी बैनामा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए परिवार जनों ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने इस चीज का खुलासा किया। पत्रकार वार्ता के दौरान कौसर अल्वी पुत्र इरफान अहमद अल्वी की बेटी द्वारा बताया गया कि उसके पिता को गांव के कुछ दबंगों द्वारा एक फर्जी मुकदमे एवं फर्जी बैनामा के मामले में फंसा कर उनका शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई परंतु इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक पीड़ित पक्ष की कोई मदद नहीं की गई। 

जावेद के घर पर कोई हमला नहीं हुआ फिर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया कैसे ? इन दोनो बातों की गहनता से जाँच होनी चाहिए। मेरे पापा को 05-04-2023 को जावेद ने रोड़ पर अपनी गली के सामने रोककर गाली-गलोच की और जेल भेजने की धमकी दी थी और अपने घर में ले जाकर मारपीट की और कहा कि या तो हाशिम व रहीस के खिलाफ गवाही दे नहीं तो तुझे झूठे मुकदमें में फसा देंगे। जिस पर मेरे पापा ने दिनांक 06-04-2023 को एस.एस.पी. साहिब को एक प्रार्थना पत्र ई-मेल किया जिसका अभी तक कोई पता नहीं है उल्टा मेरे पापा पर ही झूठा मुकदमा कर दिया हमें हमारे घर आकर इन लोगों ने हमें धमकाया । जिस कारण हमें अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और हमारी दुकान पर भी इन लोगों ने कई लोगों और औरतों को भेजा। हमारे सारे मकान बिकवा दिए हैं इन लोगों ने हमारे दादा का दिया हुआ 170 गज का मकान भी इन लोगों ने बिकवा दिया है । ये लोग करीब पाँच साल से पापा से दुश्मनी रख रहे थे पाँच साल पहले सभासद के चुनाव में मुनीर आलम व इनका ग्रुप राजेन्द्र को स्पोर्ट कर रहे थे, जबकि पापा ने सचिन नाम के व्यक्ति को स्पोर्ट किया और वो चुनाव जीत भी गए। । इस पर मुनीर आलम ने कहा कि तुम हमारे सामने आये हो इसका अंजाम बहुत खराब होगा । फिर कुछ दिनों बाद मुनीर आलम ने कहा कि जो हो गया सो हो गया अब अपने गिले शिकवे दूर कर लो और आईन्दा से कोई बात नहीं होगी । फिर इन्होने आहिस्ता-आहिस्ता पापा से नजदीकियां बढ़ा ली और इन्होने पापा को ब्याज पर पैसे दिलवाये और फिर दबाव बनाकर बहुत कम रेट पर बिकवा दिये और उस पर भी मोटी रकम कमीशन ली । अब से तकरीबन 5-6 महीने इकराम परचूनिया ने पापा की एक वीडियो कोल्डड्रिंक में नशा देकर बनाई और

ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देकर पापा से डेढ़ लाख रूपये एंठ लिए वो हमारा एक मकान 61 गंज का जिंदा पीर वाली गली में था जो इकराम ने नूर वीडियो आज भी उसके मोबाईल में है या मोहम्मद के पास पाँच लाख रूपये में गिरवी रखवाया था और उसमें भी पचास हजार रूपये कमीशन ली थी। उसके कुछ दिनों बाद उस मकान में इकराम ने डिलीट कर दी हमें नहीं पता और ताला लगा दिया और पापा से एक लाख रूपये लेकर तब उनको चाबी दी । इकराम ने करीब अब से दो-ढाई महीने पहले पापा को मोबाईल पर बहुत डराया और कहा कि पुलिस आ जायेगी तम्हारी खिलाफ जावेद ने एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है तुम यहाँ से भाग जाओ, इस तरह की 15-20 आडियो रिकार्डिंग हमारे पास है जिसमें वो पापा को धमका रहा है। ये लोग बहुत खतरनाक हैं कभी बोलते हैं कि खून की नदियां बहा देंगे कभी बोलते हैं कि अगर किसी ने इरफान अल्वी के पक्ष में गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा कभी बोलते हैं कि अगर इरफान अली का साथ दिया तो मोहल्ले में तो क्या जिले में नहीं रहने देंगे । कभी मोहल्ले में पुलिस के साथ आकर बोलते हैं कि इसके मकान पर बड़ा बुल्डोजर नहीं आएगा छोटा बुल्डोजर ही चलवा देंगे । और इन लोगों ने पुलिस के द्वारा मोहल्ले वालों के दरवाजों पर भी डंडे बजवाये 1. और लोगों को हमारे घर पर भेजकर कहलवाते हैं कि इरफान हमारे पैसे लेकर भाग गया अब उसको जिंदा नहीं रहने देंगे और गंदी-गंदी गालियां देते हैं और जातिसूचक शब्द कहकर कहते हैं कि अब इस साले फकीर को यहाँ नहीं रहने देंगे और कई तरह की अफवाहें इन लोगों ने फैला रखी हैं । कभी बोलते हैं कि यह जो एप्लीकेशन इरफान ने मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, आई.जी. और डी.आई.जी. को दे रखी है इनसे कुछ नहीं होता ये तो रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती हैं। कानून तो पैसे वालों की जेब में रहता है। इसका सबूत है कि हमने इरफान पर झूठा मुकदमा करवा दिया। हम पैसे वाले लोग हैं पुलिस भी हमारी जेब में रहती है इन्होने एक एग्रीमेंट जोकि 100 रूपये के स्टाम्प पर है उसमें 85 लाख रूपये का लेन-देन दिखा रखा है उसमें मेरे पापा के जाली हस्ताक्षर कर रखे हैं। । पुलिस इन हस्ताक्षरों को सच मान रही है जबकि वो मेरे पापा के हस्ताक्षर नहीं है । हस्ताक्षर की गहनता से जाँच की जानी चाहिए । हमारा एक मकान जो कि 75 गज का था वो हमारी अम्मी के नाम था इस मकान को भी मुनीर आलम, इकराम परचूनिया, जावेद और इसरार अनसारी ने आफताब गोयला व शाहनवाज गोयला वालों के यहां आठ लाख रूपये में गिरवी रखकर रजिस्ट्रड

एग्रीमेंट करवा दिया इसमें उक्त लोगों ने 50 हजार रूपये कमीशन ली व 6 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से हर महीने 48000 रूपये तीन महीने तक दिये बाद में ये लोग ब्याज दर बढाने को कहने लगे और दबाव बनाने लगे तथा तत्काल पैसे वापिस नहीं लौटाने पर गाली-गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इसी से डर कर मेरे पापा ने अरसलान पुत्र साजिद को अपने मकान का एग्रीमेंट कर 9 लाख रूपये उधार लिये थे और उसमें भी उक्त लोगों ने पचास हजार रूपये कमीशन ली। मेरे पापा ने जो 8 लाख रूपये शाहनवाज गोयला व आफताब गोयला से लिए थे वो 8 लाख रूपये और एक लाख रूपये ओर अपने पास से डालकर हाशिम पुत्र शाहदीन को गंगहो वाली जमीन में दिए थे और ये पैसे मुनीर आलम की गारंटी में दिए गए और हाशिम ने कहा कि अब आपकी गंगहो वाली जमीन में आपकी साझेदारी हो गई । हमारी पढ़ाई का बहुत नुक्सान करवा दिया । हम 03-05-2023 से घर छोड़े हुए हैं । इन्होने मेरे भाई बहन की पढ़ाई भी खराब करवा दी है अब हम स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। इन लोगों के कारण हमारा तो भविष्य ही अंधकार में हो चुका है । फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और मेरे भाई की खुद की दुकान होते हुए भी मजदूरी करनी पड़ रही है और मेरा दूसरा भाई अरस्लान जो कि कक्षा बाहरवीं का छात्र है पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करनी पड़ रही है । हमारे पापा ने मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, चाईल्ड वेलफेयर सोसाईटी, मानवाधिकार ऑरगनाईजेशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व आई.जी. डी.आई.जी. साहिब को अपना प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री किया हुआ है जिसका अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है, क्योंकि जाँच सी.ओ. सिटी जी के यहाँ आती है तो वहाँ पर सी.ओ. साहिब के राकेश शर्मा नाम के स्टैनो हैं वो हमारी सभी बातों को झूठा बताते हैं और कहते हैं कि इरफान अल्वी ने फ्रॉड किया है जबकि यह बात सरासर गलत है, हमारे पापा ने 50 साल की उम्र में आज तक किसी का एक रूपया भी नहीं मारा बल्कि हमारे पापा के ही लाखों रूपये लोगों पर हैं । मेरे पापा पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है अब हम मीडिया के सामने अपने पापा का पक्ष रख रहे हैं हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ जरूर मिलेगा। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई या हमारे पापा के साथ कुछ गलत होता है तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे |

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में लगी आग से 100 करोड़ का नुकसान, आग पर नहीं पाया गया काबू, हेलिकाप्टर से आग बुझाने की माँग

 


मुज़फ्फरनगर । लघु उद्योग भारती ने बिंदल पेपर मिल में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस नोट जारी किया और बताया कि इस आग से अभी तक लगभग 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है और आग अभी भी लगी हुई है! ऐसे में मल्टी स्टोरी लिफ्ट या हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की व्यवस्था की जाए!!

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...