मंगलवार, 30 मई 2023

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में आग से लगभग 125 करोड़ से ऊपर का नुकसान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया निरीक्षण, देखे विडियो क्या बोले मालिक मयंक बिंदल

 












मुजफ्फरनगर । जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल में पिछले 38 घंटे से आग अपना तांडव दिखा रही है। ज्ञात रहे गत दिवस सुबह 4:00 बजे जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल बिंदल पेपर मिल लिमिटेड में प्रथम दृष्टा के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग अपना विकराल रूप धारण कर कर चुकी थी। धीरे-धीरे आग बढ़ते हुए पेपर मिल के रद्दी एवं बने हुए पेपर के गोदामों में पहुंच गई। अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई परंतु आग अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। जिस कारण जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की तत्परता से बाहर के जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद हापुर के अग्निशमन दलों के साथ-साथ पेपर मिल एसोसिएशन की गाड़ियों को भी बुला कर आग बुझाने का कार्य किया गया। परंतु आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस बाबत जब 38 घंटे बीत जाने के बाद फैक्ट्री के मालिक मयंक बिंदल से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पेपर मिल की कई कीमती मशीनें जिनकी कीमत लगभग 60 से 80 करोड रुपए, पेपर बना हुआ, पेपर रद्दी के साथ प्लांट की दीवारों सहित काफी कुछ जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 125 करोड रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। पेपर मिल को दोबारा चलाने में अभी समय लग सकता है। सूचना पर शहर के बड़े-बड़े उद्योगपति बिंदल पेपर मिल में डेरा जमाए हुए हैं। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पहुंचकर पेपर मिल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द आग बुझाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...