मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा के लॉकर रूम से हुई छेड़छाड़ को लेकर पीड़ित ने नई मंडी पहुंचकर तहरीर दी।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा में सन 1982 से अनिरुद्ध जैन के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर है। पीड़ित ने बताया कि जब वह आज किसी कारणवश लॉकर रूम में गया तो पता लगा कि उसके लॉकर से छेड़छाड़ की गई है साथ ही उसने व्यापारी नेताओं को इसकी जानकारी दी, तो व्यापारी नेता संजय मिश्रा, राकेश त्यागी आदि ने पहुंचकर बैंक मैनेजर से इसकी जानकारी ली तो बैंक मैनेजर ने जवाब देना उचित न समझते हुए वहां से उठकर चले गए। जिसके बाद व्यापारी नेता पीड़ित को लेकर नई मंडी थाना पहुंचे। नई मंडी थाना पहुंचने पर थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी ने बैंक प्रबंधक को थाने बुलाकर पूछताछ की उसने ऐसा जानकारी में ना होना थानाध्यक्ष को बताया। जिस पर थानाध्यक्ष में जांच के आदेश दिए साथ ही पीड़ित ने लॉकर से सामान कम होने की भी आशंका जताई है। नई मंडी थाना से बाहर आते हुए जब शाखा प्रबंधक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की तो वह मीडिया से भी दूरी बनाते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें