मंगलवार, 30 मई 2023

सोच को सकारात्मक बनाये और अपने कदम पत्रकारिता के मूल्यों से डगमगाने ना दें : विनीत नारायण

 






मुजफ्फरनगर। देश के मूर्धन्य पत्रकार विनित नारायण ने मुजफ्फरनगर में आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कहा कि सच और सच्चाई का झण्डा हमेशा बुलन्द रखें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये और अपने कदम पत्रकारिता के मूल्यों से डगमगाने ना दें। उन्होने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता का सच्चा काम सकारात्मक सोच के साथ आलोचना करना है। अनुयायी बनना नही। 

   परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम काॅलेज के सभागार मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि देश के जाने माने पत्रकार और कई घोटालो को उजागर कर सुर्खियो मे रह कर पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले पत्रकार विनित नारायण उपस्थित रहे। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि पत्रकार अपने आप मे मजबूत हैं। अगर सोच सही है। सकारात्मक माहौल मे पत्रकारिता को उंचांईयो तक ले जाना ही एक पत्रकार का उददेश्य होना चाहिए। लोकतन्त्र में तथ्यों के साथ आलोचना करना एक सच्चे पत्रकार का वास्तविक धर्म है। क्योंकि पत्रकारों को कभी भी पक्ष-विपक्ष में प्रभावित ना होकर सच्चाई और तथ्यों के साथ अपनी लेखनी का प्रयोग करना चाहिए। सामाजिक सरोंकारो के साथ अपनी लेखनी में समाज की आवाज, गरीब की आवाज के साथ-साथ लोकतंात्रिक मूल्यों की आवाज विकास परख पत्रकारिता के उददेश्यो को पूर्ण करते हुए पत्रकारिता के व्यापक आयाम स्थापित करने चाहियें। आधुनिक युग में पत्रकारिता मे तकनीकि पक्ष मजबूत हुआ है। लेकिन विश्वसनीयता पर उंगली उठ रही है। इसलिए हर पत्रकार को अपना होमवर्क मजबूत करना चाहिए। और पत्रकारिता की शिक्षा के साथ-साथ अपना व्यापक अनुभव बढाना चाहिए। 

उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चैधरी एवं अन्य सभी पत्रकारों को अपनी शुभकामनाए दी। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आज पत्रकारों के बीच उन्हे बहुत खुशी की अनूभूति हो रही है। क्योंकि उन्होने भी शुरू मे अपना जीवन पत्रकारिता से आरम्भ किया है। उसी के बाद वे राजनीति के क्षेत्र मे आये है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण मिशन है। इसे गंभीरता से लेकर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी सोच को सकारात्मक रखें तथा समाज को अपने समाचारों से जागरूक बनाने का कार्य करें। श्री राम काॅलेज के चेेयमैन डा.एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन मे सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी को आयना बनाए रखें तथा समाज की बुराईयों को आगे लाए। ताकि सरकार और प्रशासन उनका निदान कर सकें। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि पत्रकारों को समाज मे सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इसलिए अपने लेखन मे भी अपनी गरिमा को बनाए रखें तथा ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे उनकी छवि धुमिल हो। 

  एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पहले पत्रकार और शिक्षक को बडा ही सम्मान दिया जाता था। परन्तु आज कुछ लोगों ने पत्रकारिता को मिशन ना बना कर व्यवसाय बना लिया है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार्य है। अच्छे लेखन से समाज मे गरिमा बनाए र अरविंद भारद्वाज, लोकेश पंडित, वरिष्ठ पत्रकार रिषीराज राही, नीरज भार्गव,मदन बालियान, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या व कोर्डिनेटर डा.प्रेरणा मित्तल के अलावा श्रीराम काॅलेज के बी.जे.एम.सी. की छात्रा साधना सिंह व फातिमा सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा.वशिष्ठ भारद्वाज व रिषीराज राही ने संयुक्त रूप से किया।  इस दौरान समाज सेवी अखिलेश दत्त शर्मा, समाजसेवी एवं उद्योगपति सत्यप्रकाश रेशू, वैद्यराज देवेन्द्र वर्मा के अलावा मुजस्सिम एडवोकेट, मौ.खालिद सभासद, देवेश कौशिक सभासद, भाजपा नेता विशाल गर्ग, श्रीमोहन तायल, ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, पत्रकार संजीव गोल्डी , राजेन्द्र कौशिक, राकेश शर्मा लोकेश भारद्वाज, विजय कर्णवाल, विकास शर्मा, भूषण भास्कर, मौ.राशिद जैदी,सतपाल सिह, वरिष्ठ पत्रकार विजय गोयल, विपिन शर्मा, संजय अग्रवाल, श्यामा चरण पंवार, अनिल चैधरी मुन्नू,पत्रकार संदीप वत्स पंडित जी, के.पी.सैनी, राहुल शर्मा मीरापुर, रीतू मोहन, सोनू धीमान मीरापुर, संजय राठी भोपा, कमल मित्तल, राजेश शर्मा, यशवीर सिह छपार, मंगल सिह गुर्जर, पी.के.श्रीवास्तव, विकास सैनी, सचिन जौहरी, योगेश त्यागी,विजय कैमरिक, पंकज ऐरन, अमित भार्गव, अमित पाल, विजय सैनी, विजय कर्णवाल,आदेश त्यागी, अहसान कुरैशी, हिमंाशु पाल,प्रवीण कुमार, अनिस जिगरी, वासू प्रजापति,भगत सिंह वर्मा, मनोज वाधवा, अक्षय वर्मा टीटू, रजनीश चैहान, अर्जुन पुण्डीर, अमित अरोरा, सुन्दर लाल, कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों को बुके भंेट कर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृ़द्धंाजलि दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...