बुधवार, 25 जनवरी 2023

संगीत सोम को कोर्ट से बड़ी राहत, 15 साल पुराने मामले में दोषमुक्त

 


मुजफ्फरनगर। खतौली में 15 साल पहले शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया गया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने फैसला सुनाया। 

बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि मेरठ की सरधना सीट से भाजपा के पूर्व विधायक पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था। अप्रैल 2008 में शिव सेना नेता ललित मोहन शर्मा ने संगीत सोम पर खतौली की रैली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शिव सेना के नेता का कहना था कि संगीत सोम ने शिव सेना एवं शिव के प्रमुख रहे बाला साहेब ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विद्वेष फैलाने का काम किया है। यही नहीं रैली स्थल पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की बात भी कही थी।  

पुलिस ने विवेचना के बाद चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की थी। प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 में चल रही थी। बुधवार को प्रकरण में पूर्व विधायक पेश हुए। अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में पूर्व विधायक को दोषमुक्त करार दिया है।

योगी सरकार के इस कैबिनेट मंत्री को एक साल की सजा, जुर्माना भी

 


प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बुधवार को एससी-एसटी अधिनियम के तहत एक साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि जुर्माने की राशि नहीं दी जाती है। तो 20 दिन का अलग से कारावास भुगतना पड़ेगा।

दरअसल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मुठ्‌ठीगंज थाने में FIR दर्ज की गई थी। यह फैसला जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया है। मंत्री को दो धाराओं में दोषी करार दिया गया है।



शारदेन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का त्यौहार'




मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सभी छात्र पीले पीले पहनावे में सज धज कर विद्यालय में आए , अथर्व भगत सिंह के रूप में अद्भुत लग रहा था वही एकाग्र ने अपनी मीठी वाणी से स्लोगन कहा, 'जय हिंद जय भारत' नर्सरी एलकेजी रेड, एलकेजी ब्लू के कार्यक्रम बेहतरीन रहे।

आज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे शारदेन प्रांगण को अपने तिरंगा पहनावे ,स्लोगन और डांस से मुग्ध कर दिया। नर्सरी क्लास की इफरा , इनाया इंदिरा गांधी की ड्रेस में बहुत ही अच्छी लग रही थी, इफाम और मारिया ने तीन रंग का झंडा मेरा गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। अविका, अनाया ,आयशा ,युग और अथर्व ने भी नन्हा मुन्ना राही हूं गाते हुए झूम उठे,

बच्चों ने बसंत पंचमी के त्योहार का भी लुफ्त उठाया जिसमें अनाया मित्तल ,आनाबिया, राघव और हुदा ने बसंती रंग का ड्रेस पहनकर पूरे स्कूल को बसंती रंग में रंग दिया।

एलकेजी रेड ग्रुप डांस किया ,'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ' उनमें गजब का उत्साह दिख रहा था। नमिता मलीहा, अविराज अहलूवालिया , रुद्रांश आश्मी जिहान ,शयान आरोही अनंत ,अंशिका ,इब्राहिम और आनया, ने वास्तव में पूरे प्रांगण को 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले'में ही बदल दिया।

एलकेजी ब्लू के आरजू, आयांश ,वैदिक ,इसरा, वामिका अरहान ने' हम बच्चे हिंदुस्तान के'ग्रुप डांस करके हम सब को भाव विभोर कर दिया |

यू के जी के बच्चे सुभाष चंद्र बोस, इन्दिरा गांधी, भगत सिंह और जवाहर लाल नेहरू के रूप में तैयार होकर आए|

अंत में प्रधानाचार्या धारा रतन 'ने छोटे-छोटे बच्चों को अपने सरल तथा मृदुल वाणी में समझाया कि

26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

श्री राम कॉलेज में प्रशासन द्वारा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न

 


मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  द्वारा राजकीय इण्टर कॉलिज मैदान से विभिन्न स्कूलो के छात्र- छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो श्री राम कॉलिज तक गयी। श्री राम कॉ​लिज में छात्र-छात्राओ द्वारा भारत के नक्शे पर मानव श्रंखला बनाई गयी एवं अपरान्ह 1 बजे  नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला प्रशासन द्वारा श्री राम कॉलिज में छात्र छात्राओं एंव उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारीयों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को पहचान पत्र वितरीत किए गए तथा नेहरू युवा केन्द्र के छात्रो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा सर्वेश्रेष्ठ कार्य करने वाले विधान सभा वार् 12 बी0 एल0 ओ0, 6 सुपर वाइजर तथा 6 रजिस्ट्रार कानूनगो एवं जिला आईकोन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संचालक श्री राम कालिज की प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला, जीआई सी कॉलिज के प्रधानाचार्य  शैलेंद्र त्यागी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव कुमार उपस्थित रहे। 

अपर जिलाधिकारी  द्वारा राष्टीय मतदाता दिवस के सफल संचालन के लिए उपस्थित छात्र छात्रााओ,अध्यापको, कर्मचारियों को साभार धन्यवाद किया गया।

रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में “अभ्युदय भारत शहीदों की वीरगाथा” कार्यक्रम का आयोजन


मुज़फ़्फ़रनगर। रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर मिडटाउन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में “अभ्युदय भारत शहीदों की वीरगाथा” कार्यक्रम का आयोजन मूलचंद रिसोर्ट में किया कार्यक्रम का शुभारंभ कपिलदेव अग्रवाल राज्य मंत्री व रो० अशोक गुप्ता मण्डलाध्यक्ष द्वारा भारत माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने कहा देश के शहीदों के कारण ही हम आज आज़ादी से साँस ले पा रहे है l वन्दे मातरम् के बाद एक वीडियो के माध्यम से शहीदों को नमन किया व देश की रक्षा करते हुए मौत को गले लगाने वाले मुज़फ़्फ़रनगर के शहीद प्रशांत शर्मा, ललित चौधरी व विकास सिंघल के परिवार जनों को शॉल उढ़ा कर व सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया जी सी पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर व कुवर जगदीश प्रसाद विद्यालय के बच्चों की देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति को सभी ने सराहा क्लब के सदस्य रमा भाटिया मनीष भाटिया निशांक जैन विपुल भटनागर देश भक्ति कविता में बँधी गीतमाला ने कार्यक्रम में समा बाँध दिया निष्काम गर्ग कुलदीप भारद्वाज ने भी गीत सुनाए देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में कई बार उपस्थित सदस्यों की आँखे शहीदों की क़ुर्बानियाँ याद कर नम हो गई कपिलदेव अग्रवाल ले कहा शहीदों का क़र्ज़ हम अपना पूरा जीवन दे कर भी नहीं उतार सकते पियूष अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में गौरव स्वरूप मोहन लाल मित्तल संजय मित्तल पवन गोयल भारत अग्रवाल राकेश राठी उमेश गोयल गौरव गोयल सुशोभ बिंदल आलोक अग्रवाल मयंक सचिन गोयल अंकुर गोयल प्रशांत मनोज अग्रवाल विवेक अग्रवाल निखिल मित्तल अभय शशांक जैन शैलेश कुच्छल जगमोहन अतुल अग्रवाल भुवनेश गुप्ता विनेश शर्मा राकेश रठी आदि अनेको सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विपुल भटनागर में किया

पतंजलि शहद का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा

मुजफ्फरनगर । शनि रिटेल इंटरप्राइजेज पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थ पतंजलि शहद का नमूना संगृहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गया।

शनि रिटेल इंटरप्राइजेज पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थ पतंजलि शहद का नमूना संगृहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गया। उक्त कार्रवाई में श्री विवेक कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार व सेनिटरी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमन लाल  द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही संपादित की। 

पालिका जेई से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा नगर पालिका परिषद मु0नगर के अवर अभियंता के साथ मारपीट व कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न करने वाले वांछित अभियुक्त की अंदर 24 घण्टे में गिरफ्तारी की है।  

नगर पालिका के धर्मवीर सिंह अवर अभियंता,जल/मार्ग प्रकाश व्यवस्था प्रभारी नगर पालिका परिषद मु0नगर के द्वारा दिनांक 24.01.23 को सागर कश्यप नाम के व्यक्ति के द्वारा नगर पालिका मु0नगर के टाऊन हांल स्थित पथ प्रकाश कार्यालय में घुसकर वादी के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने व विभाग की फाईलों को खुर्द बुर्द करने कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न करने के सम्बंध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0नगर,मु0नगर में मु0अ0स0-040/23 धारा-332/353/427/504 भादवि0 व 3(1) “द” व “ध” अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधि0 बनाम् सागर कश्यप पंजीकृत किया गया । अभियोग में वाछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में गठित की गयी थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा अंदर 24 घण्टे में दिनांक 25.01.2023 को अभियुक्त सागर कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी म0न0-165/04 पुरानी आबकारी थाना को0नगर,मु0नगर को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

01.सागर कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी म0न0-165/04 पुरानी आबकारी थाना को0नगर,मु0नगर ।

*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0स0-040/23 धारा-332/353/427/504 भादवि0 व 3(1) “द” व “ध” अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधि0,थाना को0नगर,मु0नगर ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...