बुधवार, 25 जनवरी 2023

शारदेन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का त्यौहार'




मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सभी छात्र पीले पीले पहनावे में सज धज कर विद्यालय में आए , अथर्व भगत सिंह के रूप में अद्भुत लग रहा था वही एकाग्र ने अपनी मीठी वाणी से स्लोगन कहा, 'जय हिंद जय भारत' नर्सरी एलकेजी रेड, एलकेजी ब्लू के कार्यक्रम बेहतरीन रहे।

आज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे शारदेन प्रांगण को अपने तिरंगा पहनावे ,स्लोगन और डांस से मुग्ध कर दिया। नर्सरी क्लास की इफरा , इनाया इंदिरा गांधी की ड्रेस में बहुत ही अच्छी लग रही थी, इफाम और मारिया ने तीन रंग का झंडा मेरा गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। अविका, अनाया ,आयशा ,युग और अथर्व ने भी नन्हा मुन्ना राही हूं गाते हुए झूम उठे,

बच्चों ने बसंत पंचमी के त्योहार का भी लुफ्त उठाया जिसमें अनाया मित्तल ,आनाबिया, राघव और हुदा ने बसंती रंग का ड्रेस पहनकर पूरे स्कूल को बसंती रंग में रंग दिया।

एलकेजी रेड ग्रुप डांस किया ,'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले ' उनमें गजब का उत्साह दिख रहा था। नमिता मलीहा, अविराज अहलूवालिया , रुद्रांश आश्मी जिहान ,शयान आरोही अनंत ,अंशिका ,इब्राहिम और आनया, ने वास्तव में पूरे प्रांगण को 'कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले'में ही बदल दिया।

एलकेजी ब्लू के आरजू, आयांश ,वैदिक ,इसरा, वामिका अरहान ने' हम बच्चे हिंदुस्तान के'ग्रुप डांस करके हम सब को भाव विभोर कर दिया |

यू के जी के बच्चे सुभाष चंद्र बोस, इन्दिरा गांधी, भगत सिंह और जवाहर लाल नेहरू के रूप में तैयार होकर आए|

अंत में प्रधानाचार्या धारा रतन 'ने छोटे-छोटे बच्चों को अपने सरल तथा मृदुल वाणी में समझाया कि

26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...