शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अन्जू चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशानुरुप प्रत्येक जिले में पर्यटन के केन्द्र विकसित कर उनका जीर्णोद्वार करते हुए ऐसे स्थानो का राष्ट्रीय स्तर में प्रचार प्रसार कराते हुए टूरिज्म क्षेत्र की अपार संभावनओं को अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान है जिसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी  अध्यक्ष एवं पर्यटक अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है तथा अन्य संबंधित सदस्त इस परिषद के सदस्य होंगें।

परिषद की प्रथम बैठक में जनपद के समृद्व सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्द्वन के उद्देश्य से आम जन-मानस को जोडना, स्थापना दिवस को भव्य रुप से आयोजित कराने हेतु एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-रागिनी, नृत्य एवं अन्य विधाओं के कलाकारो का मंचन आयोजन, जनपद के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत हेतु नये क्षेत्रों की पहचान करना, जनपद मे युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किया जाना, टूरिज्म वेबसाईट, 27 सितम्बर विश्व पर्यटन दिवस पर जनपद के स्कूलों में पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता कराये जाने तथा पर्यटन के दृष्टि से लैंड बैंक को चिन्हित किये जाने के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जनपद की पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहर प्राचीन पाण्डवकालीन माता मंदिर (शुक्रतीर्थ) के सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्वार तथा माता वाला मंदिर ग्राम बरवाला, ब्लॉक बघरा के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर परिषद के ओर से पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के लोक कलाकारो का चयन कर उनको कला प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाये उसके लिए नुमाईश प्रदर्शनी  एवं जनपद में विभिन्न अवसरो पर होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे कलाकारों का उपयुक्त स्थान दिलाया जा सकता है।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्थापना दिवस एवं पर्यटन दिवस पर समस्त स्कूलों में पर्यटन दिवस की थीम पर पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाए एवं बच्चों के माध्यम से जागरुकता के कार्यक्रम कराये जायें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सांस्कृतिक विरासत स्थलों एवं पर्यटन को बढावा देने वाले कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रेजेंटेशन हेतु वेबसाईट बनाये जाने के निर्देश दिये।

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जांच में गड़बड़ी पर दरोगा के खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर। हाल में सिखेडा थाने में तैनात एक दरोगा ने नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान एक मामले की विवेचना में आरोपियों से साज खाकर नाम निकाल दिया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पडा है। आरोपी दरोगा के खिलाफ नईमंडी कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

बताया जा रहा है कि गांव अलमासपुर निवासी राजकुमार काम्बोज अधिवक्ता ने एक मुकदमा नईमंडी कोतवाली में गत वर्ष दर्ज कराया था, जो एसएसपी के आदेश पर सीओ नईमंडी की जांच के उपरान्त थाने में दर्ज हुआ और इसकी जांच दरोगा मुकेश कुमार को सौंपी गई थी। आरोप है कि नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान विवेचक दरोगा मुकेश कुमार ने निष्पक्ष जांच नहीं की और इस मुकदमे के मुल्जिमान से साज खाकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया। 29 जुलाई 2022 को इस मामले की जांच सीओ मंडी ने की, जिसमें सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने अपनी जांच में इस बात की पुष्टि की, कि विवेचना में त्रुटि हुई है और लापरवाही बरती गई है। इसके बाद पीडित ने 9 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र थाना नईमंडी प्रभारी को दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके पश्चात 12 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया गया, जिसमें दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पडी, जिस पर सीजेएम कोर्ट ने धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत थाना नईमंडी में आरोपी दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिये।

आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल जी के द्वारा की गयी इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व आरंभ की गई थी जिसके उपलक्ष में आज आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है तथा गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। 


जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में  आयुष्मान भारत दिवस  के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल जी के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रामादेवी  आई हॉस्पिटल एवं अनुलोक हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही आयुष्मान मित्रों को भी सम्मानित किया गया जिनमें अनिल कुमार चरथावल, अक्षय कुमार खतौली तथा आफाक मोरना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद चौथे स्थान पर है तथा अभी तक 235000( दो लाख  पैतिस हजार)लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत 13000 लाभार्थियों के द्वारा योजना का लाभ लिया गया है,उन्होंने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 21 प्राइवेट हॉस्पिटल एवं 11 सरकारी हॉस्पिटल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ आकाश त्यागी, सनी कुमार, शौजब जैदी ,अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एनसीआर में आने से दुखी मुजफ्फरनगर के उद्यमी


मुजफ्फरनगर। आईआईए के जनपदीय चैप्टर के चेयरमैन व भाजपा सभासद विपुल भटनागर ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे आगामी एक अक्टूबर से वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के निर्देशो के तहत डीजल जनरैटिंग सैट पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है। जिसका उद्यमी विरोध कर रहे हैं। 

  गांधी कालोनी स्थित एक रेस्टोरेन्ट मे आयोजित प्रेसवार्ता मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपुल भटनागर ने कहा कि इस सम्बन्ध मे आगामी 27 सितम्बर को मेरठ मे एक बडा प्रदर्शन होने वाला है। जिसमें एनसीआर के सभी जिलों के उद्यमी शामलि होंगे। और उसके बाद राज्य और केन्द्र के मंत्रियो को प्रत्यावेदन दिया जाएगा। आईआईए अध्यक्ष विपुल भटनागर ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग का आदेश पूरे देश पर एक समान लागू होना चाहिए। वैसे जनपद मुजफ्फरनगर मे यह आदेश पहली जनवरी से लागू होगा और अभी पीएनजी मुजफ्फरनगर मे उपलब्ध भी नही है। ऐसे मे इस आदेश के लागू होने के बाद यदि उद्योग बन्द हो जाते हैं। तो  दस लाख श्रमिक बेरोजगार हो जाऐंगे। और उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ जाएगी। उन्होने बताया कि अभी उद्यमियां को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। जिसके कारण जैनरेटर्स का प्रयोग भी कम ही हो पा रहा है। उन्होने बताया कि बिजली और डीजल के मुकाबले पीएनजी चार गुना मंहगी है। ऐसे मे उद्यमियों के लिए व्यवहारिक कठिनाईयंा खडी हो जाएंगी। उन्होने प्रदूषण के नाम पर उत्पीडन बन्द किए जाने कीी मंाग की।   प्रेसवार्ता के दौरान कुशपुरी, मनीष भाटिया, अनुज स्वरूप बंसल,अश्वनी खण्डेलवाल, नीरज केडिया, अमित जैन, पवन गोयल, अमित गर्ग आदि उद्यमी मौजूद रहे।

संदर्भ संख्या:आईआईए/मु.नगर/डी०सी०/2022-23                                      दिनांकः 23 सितम्बर 2022 

                                                                                               

 IIA मुज़फ़्फ़रनगर के चेयरमैन विपुल भटनागर ने बताया कि एन0सी0आर0 क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग (CAQM) द्वारा विगत दो माह में अनेक तुगलकी निर्देश जारी किये हैं, जिसके अन्तर्गत 1 अक्टूबर 2022 से एन0सी0आर0 क्षेत्र में Air Quality Index-300 से अधिक होने पर डीजल जेनरेटिंग सेट्स के चलाने पर प्रतिबन्ध लागू हो जाएगें चाहे वो 5 kva का हो और ये आदेश व्यवसाय व घरेलू पर भी लागू है। इस सम्बन्ध में उद्योगों की कुछ व्यवहारिक कठिनाईयाँ हैं, जिसके लिये इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आई0आई0ए0) विगत समय से वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग (CAQM) के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करता आ रहा है। 

आई0आई0ए0 चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि सीएक्यूएम को दिये गये प्रत्यावेदन में उद्योगों की मुख्य रूप से सीएक्यूएम के निर्देशानुसार Air Quality Index 300 से अधिक होने पर एनसीआर क्षेत्र में केवल पीएनजी आधारित जेनरेटर चलाये जा सकते है जबकि पीएनजी की उपलब्धता अभी कुछ ही क्षेत्रो में है।

 सामान्यतः अधिकतम सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में 5 केवीए से लेकर 85 केवीए तक के डीजी सेट उपयोग हो रहे हैं, जिनको पीएनजी में परिवर्तित करने की कोई तकनीकी उपलब्ध नहीं है। अतः जहाँ पीएनजी उपलब्ध भी है, वहाँ के लघु उद्योगों को पीएनजी में जनरेटर सेट का बदलना सम्भव नही है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनरेटर सेट स्टेन्डवाई के रूप में तभी उपयोग होते है जब विभागीय बिजली सप्लाई बाधित होती है। 

जनरेटर सेट को पीएनजी में परिवर्तित करने के लिये लगने वाली Retrofitted Emission Control Device (RECD) आयतित उपकरण है, जिसकी तकनीक अभी तक केन्द्रीय प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रमाणित नही की गयी है। 

जनरेटर सेट को पीएनजी में परिवर्तित करने की लागत बहुत अधिक है तथा एनसीआर में पीएनजी की कीमतें भी पारम्परिक ईधन की तुलना में बहुत अधिक है, जिससे उद्योगों के उत्पादों की लागत अधिक होने से उन्हे प्रतिस्पर्धा में बने रहना बहुत कठिन होगा। 

एनसीआर के अनेक क्षेत्रों में आये दिन विद्युत कटौती होती रहती है जिसके कारण यदि जेनरटेर सेट चलाना प्रतिबन्धित हो जाएगा, तो उद्योगों को बन्द ही रखना पड़ेगा जिससे उन्हे बहुत हानि होगी।

पवन गोयल ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के अतिरिक्त सीएक्यूएम की फलाईग स्क्वाड एवं उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किये जाने वाले नोटिसों से सम्बन्धित भी उद्योगों की कुछ परेशानियाँ हैं, जिसमें से मुख्य रूप से औद्योगिक इकाईयों को बिना कारण बताओ नोटिस दिये तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश और अर्थदण्ड लगा दिया जाता है। 

अप्रदूषणकारी उद्योगों जिनको अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नही है, उन उद्योगों में भी निरीक्षण कर उन्हें प्रताड़ित करने की सूचना आई0आई0ए0 को प्राप्त हुई है। 

यदि अनापत्ति प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करने में थोड़ी बहुत देर हो जाती है, तब भी उद्योगो को बन्द कर दिया जाता है तथा भारी पर्यावरण क्षतिपूर्ति प्रश्मन शुल्क आरोपित कर दिया जाता है। 


 अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि समस्याओं के समाधान में सहयोग के लिये आईआईए की मांग है कि -

1. दिल्ली एवं एनसीआर में जब तक GRAP लागू है, तब तक उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सप्लाई करवाने की कृपा करें, जिससे जेनरेटर सेट का उपयोग कम से कम करना पड़े और वायु प्रदूषण नियंत्रण में रहे।

2. हमारी सरकार आज उद्योगों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की बात करती है, अगर बिजली कटौती होती है तो उद्योगों को जेनरेटर मजबूरी में चलाना पड़ता है, जबकि जेनरेटर की यूनिट ग्रीड की यूनिट से 3 से 4 गुणा महँगी पड़ती है, अगर जेनरेटर नहीं चलाया तो उत्पाद सहित मशीन खराब हो जाएगी। अगर ऐसे में बिना पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो उस विद्युत कम्पनी के अधिकारी की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। 

3. Air Quality Index 300 से ऊपर जाने पर उद्योगों को अपने जेनरेटर डिस्कनेक्ट करने और इन्डेक्स 300 से नीचे आने पर कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान की जाये।

4. उद्योगों में किसी भी विभाग द्वारा निरीक्षण के समय स्थानीय औद्योगिक संघो का एक प्रतिनिधि अवश्य शामिल किया जाये, जिससे उद्यमियों का अनावश्यक शोषण रोका जा सके। 

5. किसी भी उद्योग को बन्द करने का नोटिस देने से पूर्व एक सुनवाई का मौका व यथा उचित समय जरूर दिया जाना चाहिए, इससे Law of Natural Justice के सिद्वान्त का भी अनुपालन होगा। 

6. Air Quality Index स्थानीय स्तर पर भी मोनिटर किया जाये, जिससे घनी आबादी में विद्यमान Air Quality Index के आधार पर स्थानीय उद्योग बन्द न हो। 

विपुल भटनागर  कहा कि अधिकारियों द्वारा आमजन me  ये धारणा बना दी  है कि सिर्फ़ उद्योग ही प्रदूषण करता है जब कि लॉक्डाउन में सब उद्योग चल रहे थे तब आसमान साफ़ दिखता था उद्योग का बहुत कम प्रतिशत योगदान है और इसके नाम पर सर्वाधिक उत्पीड़न उद्योग का है 

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सचिव मनीष भाटिया कुश पुरी  सुधीर गोयल अरविंद मित्तल अमित जैन पवन गोयल शमित अग्रवाल मनोज अरोरा अनुज स्वरूप बंसल राज शाह राकेश जैन अनुज कुच्छल वधवा जी आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे ।

विपुल भटनागर

चैप्टर चेयरमैन ।

आई0आई0ए0मु.नगर चैप्टर।

वोकल फार लोकल के नाम पर गुड प्रदर्शनी

 


मुजफ्फरनगर ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज दिनांक 23 से 25 सितंबर तक प्रातः 11 बजे से साय 7 बजे तक आईटीआई कॉलेज,मेरठ रोड पर उभरते हुए आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी "वोकल फॉर लोकल" कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर लोगों को लोकल उत्पादों और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए और छोटे किसानों को बढ़ावा देने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत गुड की प्रदर्शनी के आयोजन   हुआ।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के जनपद के उत्पादों के बारे में जानकारी ली , प्रदर्शनी में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ,  जिलाधकारी सी बी सिंह   ,कार्यक्रम संयोजक सचिन सिंघल , अचिंत मित्तल,बहन सुषमा पुंडीर जी, रेनू गर्ग जी,साधना सिंघल जी,  कविता सैनी  , विजय वर्मा , रविकान्त शर्मा  एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

खबर एक नजर



🔸PFI पर अब तक की सबसे बड़े रेड, 10 राज्यों में 100 से अधिक गिरफ्तार

🔸BJP लीडर प्रवीण नेतारू की हत्या के बाद PFI का 'डेथ वारंट' तैयार हो गया था, राहुल गांधी ने RAID को सही ठहराया

🔸PFI पर छापों के बाद अमित शाह की डोभाल संग मीटिंग, बड़े ऐक्शन का प्लान

🔸कश्‍मीर में 370 पर फैसला वापस ले भारत... पाक के इशारे पर मुस्लिम देशों के गुट ने उगला जहर

🔸मोदी का पुतिन को संकेत, ऐक्‍शन में बाइडन, अमेरिका खत्म करेगा रूसी हथियारों पर भारत की निर्भरता!

🔸केजरीवाल सरकार की बढ़ी मुश्किलें, LG सक्सेना ने ‘‘फर्जी’’ शिक्षक घोटाले की जांच के दिए आदेश

🔸हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

🔸जयशंकर ने UN में आतंकवाद पर चीन को जमकर सुनाया, यूक्रेन पर दोहराया मोदी का मंत्र

🔸ED के कामकाज में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं, विपक्ष का आरोप झूठ: निर्मला सीतारमण

🔸देश के कई हिस्सों में बने बाढ़ जैसे हालात:बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर 5 KM लंबा जाम लगा; इटावा में 4 बच्चों की मौत

🔸योगी सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करवा रही:यूपी में हैं 1.22 लाख संपत्तियां; विपक्ष का आरोप- सरकार की नीयत ठीक नहीं

🔸कश्मीर का मुद्दा उठाने पर तुर्की को भारत की दो टूक, 'हमारे आंतरिक मामलों से दूर रहे तो अच्छा है'

🔸Death Of Mahsa Amini In Iran: ईरान में महसा आमिनी की मौत पर फूटा गुस्सा, फूंके कई पुलिस थाने, 35 की मौत

🔸अब पंजाब में भी राज्यपाल से भिड़ी AAP सरकार, विधानसभा सत्र रद्द किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती

🔸विप्रो ने प्रतिद्वंद्वी संस्थानों के लिए भी काम कर रहे 300 कर्मचारियों को निकाला: ऋषद प्रेमजी

🔸Indian Navy: भारतीय नौसेना दुश्मनों के लिए होगी और ज्यादा घातक, रक्षा मंत्रालय ने BAPL से किया करार

🔸शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने जापान जाएंगे पीएम मोदी

🔸सोनिया गांधी से 25 सितंबर को नीतीश कुमार, लालू प्रसाद करेंगे मुलाकात

🔸Big News: UP से पंजाब का गैंगस्टर गिरफ्तार, हिन्दू लीडरों को मारने का मिला था टास्क

🔹PAK vs ENG : पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता दूसरा टी-20, बाबर-रिजवान ने निभाई जिम्मेदारी

🔹RSWS 2022 : इंडिया लीजेंड्स की जीत में चमके सचिन-युवराज, इंगलैंड को 40 रन से पराजित किया।

मुजफ्फरनगर में घर में लूट कर भाग रहे बदमाशों पीछा कर रहे युवक को गोली मारी, मौत

 मुजफ्फरनगर। घर में लूट की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे युवक को गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

देर रात थाना छपार क्षेत्र के गाँव खुड्डा में बदमाशों ने शादाब पुत्र जरिफ की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामवासियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

जिसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी विनीत जा


यसवाल देर रात ही घटनास्थल पर पहुँचे सीओ यतेंद्र सिंह नागर को घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासा हेतु निर्देश दिए हैं। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

बारिश के कारण शामली की अग्नि वीर भर्ती स्थगित


 मुजफ्फरनगर । जनपद में चल रही अग्निवीर भर्ती मैं आज जनपद शामली के युवाओं की परीक्षा होनी थी। जिसको भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया है 

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते हुए आर्मी व मुजफ्फरनगर प्रशासनिक अधिकारियों ने विचार-विमर्श कर आज की केवल शामली की भर्ती स्थगित की है। 

उन्होंने कहा कि मौसम के साफ होते ही ग्राउंड का पानी निकाल कर शामली की भर्ती कराई जाएगी

भारी बारिश के चलते जिले के स्कूलो की छुट्टी घोषित

 


मुजफ्फरनगर । भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला अधिकारी की सहमति से सभी बच्चों ,शिक्षकों की सुरक्षा हेतु जनपद के समस्त बोर्ड के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में केवल आज के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गई। डीआईओएस ने कहा कि जो बच्चे विद्यालयों में आ गए हों उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बिठा लें और बारिश के हलके होते ही अभिभावक के संरक्षण में घर भेज दें। आदेश की अवहेलना के कारण यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित संस्था के ज़िम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक - 23 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी 24 सितम्बर रात्रि 02:30 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा 24 सितम्बर रात्रि 03:51 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - सिध्द सुबह 09:56 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:31 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:28*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:33*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - त्रयोदशी का श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत*

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *24 सितम्बर 2022 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध* 🌷

➡ *24 सितम्बर 2022 शनिवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।*

💥 *इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार पर्व अनुसार पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।*

🙏🏻 *याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।*

🙏🏻 *जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।*



          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। रियल स्टेट से जुड़े लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज आपको कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपके परिवार के किसी सदस्य का कोई रूखा व्यवहार आज आपको पसंद नहीं आएगा,लेकिन फिर भी आपको उनकी बात को सुननी व समझनी होगी। आज आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे,लेकिन कभी-कभी लोग इसे आपका स्वार्थ भी समझ सकते हैं, इसलिए किसी की मदद बहुत ही सोच विचारकर करें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए परेशानियों से छुटकारा दिलवाने वाला रहेगा। आज आपको थकान,सिरदर्द,बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। व्यापार के मामले में आज आपको किसी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। व्यवसाय में आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनको पहचान कर आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी नए वाहन की खरीदारी करना भी उत्तम रहेगा,लेकिन किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप थोड़ा चिंतित रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कुछ बेवजह के खर्चे चिंता में डाल सकते हैं,लेकिन परेशान ना हो। आज कुछ खर्चे आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर आप गहरा सोच विचार करेंगे और कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय कर सकते हैं। आपको आज किसी बड़े निवेश में हाथ डालने से बचना होगा। परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए आज आपको कुछ लोगों की बातों को नजरअंदाज करना होगा। यदि आपका कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो,तो उसमें भी संयम बनाए रखें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में उत्तम रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था,तो उसमें आज सुधार हो सकता है। भाग्य के भरोसे यदि आपने किसी काम को खोला,तो उसमें आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी,क्योंकि उन्हें कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा,जिसमें उन्हें अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आज वह भी आपको वापस मिल सकता है। 

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने घर में यदि कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो,तो आप उसमें व्यवहार को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे और कामकाज के सिलसिले में आज आपको किसी परिजन से मेल मिलाप करने जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपको आज माताजी से बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको आज अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आपका ध्यान आज आध्यात्मिक कार्यों की ओर भी बढ़ेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ शत्रु कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आज आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी होगी। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है,जिसको आपको बहुत ही सावधानी से पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें वह अवश्य जाएं,क्योंकि वह उनके लिए लाभदायक रहेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर आज आप संतुष्ट रहेंगे,क्योंकि आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप खर्चे भी दिल खोल कर करेंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिले,तो अवश्य लें,लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नई समस्याएं लेकर आएगा। आप अपने मन में चल रहे तनाव के कारण आपके निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी और आपको समझ नहीं आएगा कि मैं किस काम को करूं और कैसे ना करूं,इसलिए आज आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए गलत साबित हो सकता है। आज आप अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्या में आज सुधार हो सकता हैं,लेकिन यदि समस्या ज्यादा हो,तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। दोस्तों के साथ आज आप किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छे काम से अपने सीनियर्स का दिल जीतकर प्रसन्नता हासिल करेंगे। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जाएं,तो आपको उनके मन में चल रही समस्याओं को जानने का मौका मिलेगा। पिताजी की सेहत को लेकर आज आप कुछ परेशान हो सकते हैं। आपकी आज किसी संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहेगा। आपको कुछ घरेलू समस्याओं के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा,जिसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई बेहतर अवसर प्राप्त होगा। आज किसी काम के पूरा ना होने के कारण आप परेशान तो रहेंगे,लेकिन आप उसे बार-बार करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कोई निवेश आज बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज सफलता मिलती दिख रही है। आप मन से स्वस्थ रहने के कारण आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी, जिसे आपको अच्छे कामों में लगाना होगा। धन संबंधित कोई मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था,तो वह भी आज सुलझ सकता है। आप काम की अधिकता होने के कारण परिवार के सदस्यों को समय कम दे पाएंगे, लेकिन वह आपकी इस बात को समझेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलने से आपकी मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको व्यवसाय की कुछ रुकी हुई योजनाओं को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती हैं। आपको यदि कोई स्वास्थ्य समस्या घेरे हुए थी,तो उसमें आज काफी हद तक सुधार होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आज आपको मौका मिलेगा,जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आपको कोई चिंता सता रही थी,तो वह आज समाप्त होगी,क्योंकि वह पहले से सुदृढ़ होगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...