शनिवार, 24 सितंबर 2022

रेप और यौन उत्पीड़न में अब अग्रिम जमानत नहीं


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए यूपी सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन ) विधेयक 2022 पारित किया गया। इसके मुताबिक महिलाओं और बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वालों को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 438 की उपराधा 6 में अग्रिम जमानत का प्रावधान है जिसे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376ए, 376एबी, 376बी, 376सी, 376डी, 376डीए, 376डीबी और 376ई में अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।  

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में विधेयक पास होने के बाद कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में जीरो टालरेंस की नीति के मद्देनजर सीआरपीसी की धारा-438 में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ यौन अपराध करने वालों को सबूत नष्ट करने से रोकने और गवाओं को प्रताड़ित या भयभीत करने से रोकने के लिए ये विधेयक लाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जमानत ना मिलने की स्थिति में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना कम होगी।

यूपी में 403 नये विद्यालयों को मिली मान्यता


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 403 नए विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। कुछ विद्यालयों को हाईस्कूल तो कुछ को इंटर तक की मान्यता प्रदान की गई है।    

विशेष सचिव शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजे पत्र में लिखा है कि इन विद्यालयों को मान्यता प्रदान प्रदान किए जाने के संबंध में निर्धारित मानक/ शर्तों में यदि कोई कमी पायी जाती है तो संस्तुतिकर्ता अधिकारी उत्तरदायी होंगे। साथ ही उपरोक्त विद्यालयों को मान्यता विशेष अपील संख्या संख्या 25/2006 मंजू अवस्थी व अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 06 नवंबर 2012 के विरुद्ध उच्च न्यायालय में योजित क्लेरीफिके शन अप्लीकेशन में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होंगे। वित्त विहीन विद्यालयों को उपरोक्त के अनुसार मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सूबे में कुल 403 विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में 135, मेरठ में 85, वाराणसी में 105, बरेली में 19, गोरखपुर में 19 नए विद्यालयों को वित्त विहीन मान्यता प्रदान की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि लगभग तीन साल बाद नए विद्यालयों की मान्यता सूची जारी की गई है। इससे पहले 2019 में विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई थी।

इन विद्यालयों को यूपी बोर्ड के पुराने मानक पर मान्यता दी गई है। यूपी बोर्ड ने मान्यता के नए मानक निर्धारित कर प्रस्ताव पर अंतिम मुहर के लिए शासन को भेजा है। ऐसे में अब आवेदन करने वाले विद्यालयों को नई शर्तों के अधीन मान्यता प्रदान की जाएगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 

 🌤️ *दिनांक - 24 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी 25 सितम्बर रात्रि 03:12 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 25 सितम्बर प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - साध्य सुबह 09: 43 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:00 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:28*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:32*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, आग- दुर्घटना- अस्त्र-शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🔥 *विशेष - चतुर्दशी और श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 25 सितम्बर, रविवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*

🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*

🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


➡️ 


➡️ 

🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*

 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती

🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने किसी पुराने काम के पूरा होने से अच्छा महसूस करेंगे और आपने यदि पहले कभी कोई बड़ा निवेश किया था, तो आज आपको उसका अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो आज वह चिंता समाप्त होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्र से सहयोग से अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आप किसी पिछली समस्या को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर कर सकते हैं। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आज आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। एक साथ कई काम हाथ में आने से आप परेशान रहेंगे। आपका अपने किसी परिजन से कोई वाद विवाद हो सकता है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ शत्रु आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे आपको उनसे बचना होगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांग सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप परोपकारी कार्यों में बिताएंगे और आप अपने धन को गरीबो की सेवा में लगाएंगे। यदि आपको आज किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। माता पिता के आशीर्वाद से आज आप कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। आप आज किसी को बिना मांगे सलाह न दें। परिवार के सदस्य आज आपकी बातों का मान रखेंगे। संभव हो तो आज आप किसी को भी उधार न दें। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको मनमुताबिक लाभ प्रदान करेगा। आज आप व्यापार में किसी बड़े सदस्य की मदद से अच्छा धन कमाने के किसी अवसर को नहीं छोड़ेंगे। आप आज अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप आज जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। आपको आज मन मे किसी अहम की भावना को रखने से बचना होगा। पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्याओं को आज अपने भाइयों की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है,जिसके बाद परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है।आज यदि आप किसी बात को लेकर परेशान है,तो उसमें आपको जीवन साथी से बातचीत करनी होगी। आपको आज किसी परिजन की सेहत के लिए भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज अपने आस पास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आप अत्यधिक लाभ कमाने के चक्कर में अपनी छोटे लाभ के अवसरों को भी गंवा देंगे। किसी मित्र की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या आज हो सकती है। यदि आपको आंखों में दर्द या पानी जैसी समस्या है, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहने वाला है। उनके कुछ अधूरे कार्यों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और वह पूरे होंगे। आप आज कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपको धन संबंधित योजनाओं में निवेश करना बेहतर रहेगा। इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। सामाजिक गतिविधियों में आज आपकी रुचि बढ़ेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातक को के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप आज किसी नई संपत्ति को खरीदने का मन बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो लोग किसी पॉलिटिक्स में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको आज किसी मामले में क्रोध करने से बचना होगा, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आपकी वाणी आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आज आपसे कोई मदद मांग सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रहेगा। आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, क्योंकि आपके अंदर आलस्य बना रहेगा। आज आप अपने रुके हुए काम पूरे करें अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों की कृपा से पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना मिलेगी। आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातक के लिए आज का दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान तो रहेंगे, लेकिन आप इस संबंध में अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते है। कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलें बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा। छात्रों का मन आज पढ़ाई में नहीं लगेगा। आपकी संतान आज आपकी किसी बात से नाराज हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा। आज अपनी पुरानी नौकरी को बदलने का मन बना सकते हैं। आपकी वह इच्छा पूरी होगी। आप आज परिवार में किसी नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। व्यवसाय में आज कुछ योजनाएं आपके लिए परेशानी लेकर आ सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें पार्टनर की बात मान कर किसी डील को फाइनल करना आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। माताजी से आज आप कुछ अपने मन में चल रही उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आय के मामले में आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने किसी धन से संबंधित समस्या का समाधान पाकर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके पास एक्स्ट्रा एनर्जी होने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा। आपको आज किसी पार्ट टाइम काम को करने की सलाह आपके किसी मित्र द्वारा मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज साथी की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा, नहीं तो वह आप किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में स्कूलो में शनिवार का अवकाश घोषित

 मुजफ्फरनगर ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित ज़िला अधिकारी महोदय मुज़फ़्फ़रनगर की सहमति से सभी बच्चों ,शिक्षकों की सुरक्षा हेतु जनपद के समस्त बोर्ड के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 24-09-2022 दिन शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 25-09-2022 को रविवार अवकाश होने के कारण अब विद्यालय दिनांक 26-09-2022 को यथावत् खुलेंगे। अवकाश आदेश की अवहेलना के कारण यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित संस्था के ज़िम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। 


अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन 30 सितंबर को मनाएंगा महाराजा अग्रसेन जयंती


मुजफ्फरनगर ।  स्थानीय बालाजी चौक स्थित रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों एवं विशेष आमंत्रित लोगों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती वृंदावन गार्डन भोपा रोड पर आगामी 30 सितंबर 2022 में शाम 5:00 बजे से मनाई जाएगी जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने 95% अंक पाए हैं उनका सम्मान नगर की विभूतियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को प्रमुखता दी जाएगी ज्ञातव्य हो की राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे तथा दिनेश गोयल सदस्य विधान सभा अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंजू अग्रवाल चेयरमैन अशोक कंसल पूर्व विधायक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राम कुमार तायल के अनुसार सर्वश्री भीम कंसल संयोजक विनोद सिंघल जिलाध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष रेणू गर्ग प्रदेश अध्यक्ष महिला विश्वदीप गोयल प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई इस कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबंधन को संभालने तथा भव्यता प्रदान करने में सहयोगी रहेंगे बैठक में सर्व श्री बीएम गुप्ता एंड ल.के.मित्तल इंजीनियर लोकेश चन्द्रा आरके गोयल सुनील गोयल अनिल गोयल सोहन गर्ग ललित अग्रवाल अशोक बंसल अतुल गर्ग सुमित गर्ग सत्य प्रकाश रेशू अचिन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। 

रालोद कार्यकर्ताओं ने अग्निवीर युवाओं की जमकर सेवा की


मुजफ्फरनगर । रालोद कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सेना भर्ती में आए युवाओं की सेवा में रालोद नेता व पदाधिकारी जुटे रहे। बारिश के बाद ठंडे मौसम में युवाओं ने वहां भोजन और विश्राम किया। 

इस अवसर पर प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, अजीत राठी, विदित मलिक, काजी शहीर आलम, आदेश तोमर, विकास कादियान सेवा के लिए जुटे रहे।



गांधी कॉलोनी रामलीला मे इंद्र की गर्जना


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के द्वारा भगवान राम की लीला का शुभारंभ संजय गुप्ता उनकी पत्नी व सरदार सतपाल मान के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके पश्चात भगवान गणेश जी और विष्णु जी की आरती की गई जिसमें गांधी कॉलोनी के सभी गणमान्य लोग वहां उपस्थित थे । कोरोना होने की वजह से पिछले 2 साल से गांधी कॉलोनी में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था इसलियें पूरा पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. मुख्य् निर्देशक विकास आहूजा जी ने बताया सभी कलाकारों एवं कमेटी के भरपूर सहयोग से सुंदर लीला का मंचन प्रारम्भ हुआ है।

स्थानीय लोगों ने रामलीला में सभी दृश्यों को देखकर उसका आनंद लिया और रामलीला कमेटी के अमर  लाल धमीजा, राज बाटला, मुकुल, अमित पटपटिया, संगीत विभाग मे राजेंद्र नारंग कृष्ण प्रणमी संजय मदान, अनिल धमीजा, पवन छाबड़ा, विजय वर्मा, भवानी मालिक, राकेश हुड़िया, राकेश ढिंगरा, घनश्याम हसेजा, सुरेन्द्र इशपूजानी आदि लोगों की  प्रशंसा की। राम लीला का समापन लगभग रात 12:00 बजे हुआ ।

गैंग रेप मामले में जिला पंचायत सदस्य पति व भाई को जमानत मिली


मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली के ग्राम तेवड़ा निवासी ज़िला पंचायत सदस्य के पति मोहम्मद मूसा व उनके भाई अब्दुल सलाम को जिला ज़ज़ की  अदालत से जमानत मिल गई है। 

ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जियों पर  विचार करते हुए आदेश दिया कि एक ,एक लाख रुपये के दो-दो, जमानती दाखिल किया जाने पर रिहा किया जाए। गत दिनों दोनों आरोपियों  निचली अदालत में एक 2016 के पुराने मामले में पेश होकर जेल चले गए थे। 

इससे  पहले बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने आरोपियों की ओर से बहस कर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़िता को लालच देकर झूठा मामला दर्ज  कराया गया था जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट  भी लगा दी थी। आरोपियों की ओर से बताया गया कि हत्या के एक मामला वापस लेने के लिए हत्या के आरोपी मेहराजुद्दीन ने दबाव डालने के लिए एक पीड़ित को लालच देकर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज किया था।

वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में बारिश पर मौसम विभाग की चेतावनी


नई दिल्‍ली । भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के अंदर कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। आईएमडी ने यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

विभाग के मुताबिक 23 से लेकर 26 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली भी कड़क सकती है इसलिए यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 23 से लेकर 25 सितंबर तक पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।

पीएफआई के बंद में जमकर हिंसा, 70 बसें तोड़ी पथराव और बमबारी


तिरुवनंतपुरम। छापे और सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को केरल में आहूत दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य में कई जगहों पर पीएफआई समर्थकों ने जमकर हिंसा की । पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव होने, दुकानों, सैंकडों वाहनों को क्षति पहुंचाने और हिंसा की घटनाओं की भी सूचना मिली है। 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 70 सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कई जगहों पर बम फेंके गए और कन्नूर (उत्तरी केरल) में आरएसएस के कार्यालय पर बदमाशों ने हमला किया। कन्नूर में एक पीएफआई कार्यकर्ता को जिंदा बम के साथ पकड़ा गया है। हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। कुछ जगहों पर एंबुलेंस पर भी पथराव किया गया। हिंसा में 12 बस यात्री और छह चालक घायल हुए हैं।

केरल उच्च न्यायालय ने पीएफआई की हड़ताल और राज्य में आज हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...