बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

मीरापुर विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान का डोर टू डोर जनसंपर्क




 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने ग्राम गंगदासपुर में जाकर डोर टू डोर वोट मांगे उनके साथ प्रधान राज्यपाल प्रधान तेजपाल रविंद्र सिंह सतवीर सिंह महकार सिंह प्रधान हाजी मूसा आदि उपस्थित रहे तथा कासमपुर खोला में डोर टू डोर भ्रमण किया ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया भव्य स्वागत में पुष्पेंद्र कुमार ओमकार प्रधान कपिल पंकज प्रधान राम सिंह प्रधान अमित विनोद यादव आनंदपाल सिंह अमर सिंह श्याम सिंह मौजूद रहे प्रधान साहब सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही अलोकतांत्रिक किसान विरोधी गरीब विरोधी है भाजपा सरकार ने देश को 2 दशक पीछे पहुंचा दिया है उत्तर प्रदेश को गरीबी रेखा के नीचले पायदान पर पहुंचा दिया है डोर टू डोर भ्रमण में चंदन चौहान ने मतदाताओं को बताया कि श्री अखिलेश यादव कि सरकार में सस्ते समाजवादी प्रोविजन स्टोर खुलेंगे किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी आईटी सेक्टर मैं 22 लाख रोजगार मिलेंगे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा छात्रों को बढ़ाकर छात्रवृत्ति मिलेगी फ्री लैपटॉप मिलेंग। गठबंधन प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा के चंदन सिंह सिंह चौहान के भ्रमण में प्रवक्ता काजी अरशद अमित कुमार शहजाद अब्दुल्लाह कुरेशी हाजिरी आकर सतवीर सिंह प्रजापति डॉ नरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे

मीरापुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया प्रशांत चौधरी के लिए जनसंपर्क

 




मुज़फ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में मतदाताओं से जनसंपर्क करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह पहुंचे। जनरल वी.के. सिंह ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए बीते 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य गिनवाये और पुनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चौधरी की जीत हेतु समर्थन मांगा। क्षेत्रवासियों ने भी भव्य स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत का आशीर्वाद दिया।।

चंद्रशेखर आजाद ने सदर विधानसभा में परवेज आलम के लिए मांगे वोट





 मुज़फ्फरनगर ।आजाद समाज पार्टी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो गरीब जनता को लूटने वाले माफिया की संपत्ति छीनकर वे मुस्लिम बस्तियों में पैसा लगाएंगे। उन्होंने पूछा कि क्या आप उनको वोट देंगे जिन्होंने प्रदेश में सिर्फ दंगा और फसाद दिया। सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों को 18 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की घोषणा की थी। लेकिन पांच साल सरकार चलाकर कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कौन चाहता है कि मुल्क में बंटवारा हो, कौन चाहता है कि भाईचारा टूटे।

जानसठ रोड स्थित एक बैंक्वट हाल में सदर सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी प्रवेज आलम के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने आह्वान किया कि सभी को अपनी ताकत समझनी होगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में उन्होंने साफ किया कि शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया है। वह जीतने के बाद बाबा का सारा मामला खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अब जुल्म बहुत हो चुका है। समझना होगा कि जुल्म सहने वालों पर ज्यादती अधिक होती है। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को प्रदर्शन करने वालों पर जो ज्यादती हुई, उसे वह भी आज नहीं भूलेंगे। कहा कि शहर में एक घर में दो बेटियों की शादी थी, लेकिन पुलिस ने घर में ज्यादती करते हुए दोनों बेटियों की शादी के लिए एकत्र किया गया दहेज बिस्मार कर दिया था। कहा कि वह समाज के लोगों पर ज्यादती की बात सुनकर आए थे। उन्होंने पुलिस में जाकर पीड़ितों के हक की बात कही थी, जिसके बाद एफआइआर लिखी गई थी। चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने आम आदमी की हालत देखकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया है। कहा कि प्रवेज आलम को उनके पिता साथ लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने प्रवेज का हाथ उनके हाथ में देते हुए कहा था कि उसे उन्होंने उनके नाम वक्फ कर दिया। चन्द्रशेखर ने कहा कि उसी दिन उन्होंने प्रवेज को अपना छोटा भाई मान लिया था। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि अब समय आ गया है। जुल्म का जवाब वोट से देना होगा। इसलिए 10 फरवरी को सुबह होते ही सबसे पहला काम केतली के निशान पर वोट लगाने का करना है।
 उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी पहुंचे भीम आर्मी और राजनीतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं चंद्रशेखर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्ती में घोटाला किया है हमारी सरकार आने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष पुरकाजी जहीर फारूकी के यहा हुई नुक्कड़ सभा में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया यहां चन्द्रशेखर ने पुरकाज़ी से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी उमाकिरण और सदर विधानसभा से प्रत्याशी परवेज आलम के लिए वोट मांगे और बाद में कस्बे में डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग कर भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा की हंमारे प्रति लोगों में उत्साह है लोग फर्जी नेताओं को देख चुके हैं जनता अब बदलाव चाहती है उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने वह गोरखपुर से चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं ताकि जो गरीब लोगो पर अत्याचार हुआ उनका हक छीना गया है उन्हें वह वापस दिलाने का काम करूँगा। उन्होंने बताया की गोरखपुर के एसएसपी योगी की एजेंट गिरी कर रहे है इसलिए उनको हटाने की चुनाव आयोग से मांग की गई है। प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाएगी या नहीं इस जवाब पर चंद्रशेखर कुछ नहीं बोले उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन जनता से है इसलिय धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर 71 साल में गरीब लोग रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए लोग अब बतलाव चाह रहे हैं।

हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मी नगर ने भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को दिया अपना पूर्ण समर्थन



 मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मी नगर की एक आवश्यक मीटिंग हनुमान मंदिर निकट शिव चौक पर हुई ।

हिंदू संघर्ष समिति की इस मीटिंग की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल जी के द्वारा की गई, हिंदू संघर्ष समिति की इस सभा का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। 

हिंदू संघर्ष समिति की इस सभा में मंच पर अतिथि के रूप में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक एवं सह-संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान , हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार साधु गुर्जर ,नवीन गुड मंडी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, हिंदू शक्ति दल के जिला संरक्षक नवीन गर्ग , शहीद भगत सिंह एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल, सभासद नवनीत कुछछल एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील तायल रहे ।

हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मीनगर ने हनुमान मंदिर में हुई इस सभा में भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को अपना पूर्ण समर्थन दिया। हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान ने हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी संगठनों के मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी लोग एकजुट होकर कपिल देव अग्रवाल को आने वाली 10 फरवरी में अपना और अपने आसपास के सभी मतदाताओं को घर से बाहर निकाल कर मतदान कर विजयी बनाने का कार्य करेंगे। 

हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु गुर्जर ने सभा में मौजूद सभी दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से हाथ उठावाकर शपथ ग्रहण कराई कि आने वाली 10 फरवरी को सभी लोग एकजुट होकर स्वयं एवं अपने मिलने जुलने वाले सभी लोगों को घरों से निकालकर कमल के फूल पर मतदान देकर कपिल देव अग्रवाल को जिताने का कार्य करेंगे।

 सभा में कपिल देव अग्रवाल ने हिंदू संघर्ष समिति का अभिवादन किया, सभी उपस्थित संघठनो के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अभिवादन किया एवं उपस्थित सभी हिंदू वीरों से आग्रह किया कि वह अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी के निशान कमल के फूल पर लगाकर हिंदू हृदय सम्राट माननीय महाराज योगी आदित्यनाथ जी के हाथों को मजबूत करें। जिससे कि प्रदेश में हिंदू विरोधी ताकतों का सफाया हो और एक बार पुनः हिंदुत्व का परचम लहराए। साथ ही कपिल देव अग्रवाल ने हिंदू संघर्ष समिति की सभा में कहा कि मैं पहले भी हिंदुत्व के लिए हिंदू संघर्ष समिति के साथ हमेशा खड़ा रहा हूं और आगे भी चाहे जैसी भी परिस्थितियां हो मैं हिंदू संघर्ष समिति के साथ इसी प्रकार खड़ा रहूंगा।

हिंदू संघर्ष समिति की तरफ से देशराज चौहान, राजीव धीमान, संजय धीमान ,संजय वाल्मीकि, अनुज चौधरी, पंडित रामानुज दुबे ,गिरीश पाहुजा, सतीश मलिक, हेमंत ग्रोवर,रमेश पांचाल, पंकज त्यागी ,पंकज ठाकुर, दिव्या प्रताप सोलंकी ,सतीश तायल, मुकेश सोम ,कुलदीप शर्मा ,राजेश शर्मा, विरेंद्र त्यागी, अंजेश गुर्जर ,कमलदीप, अखिलेश पुरी, सुनील सिंघल, आशुतोष खन्ना ,संदीप कौशिक, पंडित कमल किशोर, सनत सोलंकी ,राजकुमार, पंकज तनेजा ,अंशुल चौहान ,मनीष शर्मा ,अनिल त्यागी, शिवा वाल्मीकि, मनीष, रवि वर्मा, राजकुमार, हरेंद्र शर्मा, प्रमोद पाल आदि सैकड़ों की संख्या में हिंदू वीर उपस्थित रहे। 

मंत्री कपिल देव का विरोध कर रहे क्रांति सेना ही बैकफुट पर, दिया समर्थन




मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मुज़फ्फरनगर *विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति ने सेना कार्यालय पर पहुँचे ओर क्रांति सेना पदाधिकारियो से चुनाव में समर्थन की अपील की , क्रांति सेना पदाधिकारियो ने भाजपा सरकार में क्रांति सेना नेताओ वे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की*, कपिल देव अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों के गुस्से को शांत करते हुए कहा कि क्रांति सेना नेताओ के सहयोग के बिना मेरी जीत मुश्किल है इसलिये सभी नारजगी भुला कर योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की लिए सहयोग करें। प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा की संघटन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा से फोन पर राय लेकर ये निर्णय लिया गया है कि *क्रांति सेना  योगी  को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए कपिल देव अग्रवाल को समर्थन करेगी और 10 मार्च को देश विरोधी सोच रखने वाली ताकतों को खुशी मनाने व गद्दी का ख्वाब देखने वालों के मंसूबे कामयाब नही होने देंगे। 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , शरद कपूर, राजेश कश्यप, देवेंद्र चौहान , लोकेश सैनी ,अनुज चौधरी , अवनीश चौहान, संजय चौधरी, कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, ओंकार पण्डित,आशीष मिश्रा ,उज्जवल पंडित, ललित रुहेला ,विकास गोयल, पंकज पाल ,प्रमोद कुमार, अर्जुन गोस्वामी ,जॉनी कश्यप, नेहा गोयल,सीमा ठाकुर ,रविन्द्र सैनी,मंगत सिंह, जितेंद्र गोस्वामी ,गोपी वर्मा, प्रदीप कोरी, नरेंद्र ठाकुर , विक्रांत कुमार, सौरव रॉय, आदि मौजूद रहे




बुढ़ाना में भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक के चुनाव प्रचार में उमड़ा जनसैलाब

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश मलिक द्वारा आज क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पथ संचलन किया। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रेक्षकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । व्यय प्रेक्षक रामेश्वर पी मीना एवं अश्वनी प्रसाद एवं पुलिस ऑब्जर्वर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सभागार में जनपद की सभी एफएसटी और एसएसटी टीमों की बैठक ली और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार तत्परता से कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी संदिग्ध धनराशि की आवाजाही या अवैध शराब की आवाजाही या वितरण या चुनाव में वस्तुओं के अवैध वितरण की सूचना मिलने पर पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जनपद में प्रत्येक विधानसभा में 9fst और 9 एसएसटी की टीमें लगाई गई हैं। रामेश्वर पी मीणा ने बताया कि व्यय अनुवीक्षण में लगी हुई टीमें आयोग के लिए नाक कान और आंख है जिससे कि चुनाव में हो रही आर्थिक गतिविधियों को पकड़ा जा सकता है और इसकी सूचना आयोग को निरंतर मिलती रहती है जिससे चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने में सुविधा होती है।

सौरभ स्वरूप को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मिला आशीर्वाद


मुजफ्फरनगर । लक्ष्मण विहार स्थित दर्पण बैंकेट हॉल में एक प्रबुद्ध नागरिक/व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जगमोहन दास गोयल  के द्वारा तथा संचालन महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शलभ गुप्ता एडवोकेट और दीपक गर्ग ( बबलू भाई) रहे।    

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप,महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल, राजवंश सभा के संरक्षक जगमोहन दास गोयल एडवोकेट, सुशील सीलो लोकदल नेता, दिनेश गर्ग वरिष्ठ उद्योगपति रहे, अवनीत गैस वाले ,नीलम शर्मा महिला अध्यक्ष रही। सर्व प्रथम गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। 

शलभ गुप्ता ने बताया कि आज यहां प्रबुद्ध समाज के व्यक्ति व्यापारी,अधिवक्ता,शिक्षक सभी लोग यहां एकत्रित हुए है और सबने गठबंधन प्रत्याशी श्री सौरभ स्वरूप को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सौरभ स्वरूप गठबंधन प्रत्याशी ने सभी व्यक्तियों से अपने लिए समर्थन मांगा और कहां मैं तो सेवक हूं सेवक का बेटा हूं सेवा करने आया हूं अगर आप मुझे मौका देते हैं तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कभी आपको निराश नहीं करूंगा और आपका सेवक बन सदैव आप सब की सेवा करता रहूंगा इस देश के भविष्य के लिए व्यापारियों अधिवक्ताओं शिक्षकों मजदूरों सभी वर्गों के लिए आज बदलाव की आवश्यकता है और उस बदलाव के लिए आप सब से अनुरोध करता हूं आने वाली 10 फरवरी को नलके का बटन दबाकर मेरी मदद करें।


सभा को पवन बंसल, शरवन मित्तल,प्रमोद गुप्ता, हरितोश,चंद्रवीर,संतोष चौहान,महक सिंह,सुदेश गर्ग,रावण गर्ग,आदि ने संबोधित किया। मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट,दीपक गर्ग बबलू,विकुंज भाई,पंकज राजवंशी, प्रशांत एडवोकेट,आलोक गर्ग एडवोकेट,अमित मित्तल, आर के गर्ग,विजय गर्ग ,उमेश चंद्र गर्ग,सुधीर एरन,सुबोध एरन,वरुण गोयल,अजय सिंघल,अमरीश गोयल,संदीप गर्ग,रीपुद्मन गुप्ता,अशोक वीर तोमर,वीरेंद्र बालियान,नरेश शर्मा,दुष्यंत त्यागी,पुनीत सिंघल,विजय बाटा,अमित जैन,कपिल,रविन्द्र गर्ग,अरविंद गर्ग,हनी,हरमन,मदन मोहन बंसल,अश्वनी वनसल,अश्वनी शर्मा,आशुतोश शर्मा,आशु गुप्ता, डोली,चाहती देवी ,संतोष चौहान ,गोल्टू,कपूर साहब,अमरीश ,विनय बिंदल,अरविंद गोयल,महक सिंह,अमित शील,राजू शर्मा,किरणपाल,चंद्रवीर सिंह,अरुण अग्रवाल,संदीप गर्ग,वीरेंद्र बालियान,हरिटोश शर्मा,अभिषेक ,योगेंद्र,नीरज ,उमेश आदि सैकड़ों को संख्या मै प्रबुद्ध नागरिक और व्यापारी गण मौजूद रहे।

अलंकार टॉकीज वालों के आवास पर हुआ कपिलदेव अग्रवाल का भव्य स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले नई मंडी में बसेड़ा भवन अलंकार टॉकीज के मालिक विवेक सिंघल सोनू उद्योगपति के निवास पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया राहुल गोयल सहारनपुर मंडल अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा नेता की अध्यक्षता में मैं किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रवन गुप्ता भाजपा जिला संयोजक व शिशुकांत गर्ग एड. ने किया भाजपा प्रत्याशी का सम्मान प्रमोद सिंघल, अनिल सिंघल, विवेक सिंघल, विशाल सिंगल, सचिन सिंघल, विक्की सिंगल ने कपिल देव अग्रवाल को पुष्प गुछ और शॉल उड़ा कर सम्मान किया एवं परिवार के सदस्यों वह गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अखिलेश दत्त शर्मा द्वारा भाजपा प्रत्याशी को पगड़ी पहनाई गई प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुझे चारों और से सभी वर्ग के लोगों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है साथ ही साथ भाजपा नेता राहुल गोयल व उनके साथियों द्वारा मुझे और पार्टी को जो सहयोग दिया जा रहा है उसके लिए भी मैं पूरी टीम का हृदय से आभारी हूँ कार्यक्रम में रोहित तायल मंडल अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल, धर्मेंद्र तायल एड, राजीव गर्ग भाजपा नेता,विपुल भटनागर सभासद, सुभाष शर्मा, अभिनव अग्रवाल एड., शिवकुमार भारद्वाज, अनिल तायल मावा,आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में डॉ सुनील जैन,अमित बिंदल, संजय जिंदल काका, नवीन ठेकेदार, विकास गुप्ता सभासद, राजेंद्र सिंघल, अजय जिंदल बीनू, दिवाकर शर्मा, अशोक गर्ग जीप,माधव सिंगल, अशोक बंसल, सीमा शर्मा, अनुराधा कश्यप, नमन गोयल, विशाल गर्ग, पुष्पेंद्र तोमर, नवीन जैन, मानक गुप्ता, रोहित तनेजा आदि भारी संख्या गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

देश के चहुमुखी विकास का बजट: अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश के विकास का बजट है। कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न अवसरों का दोहन करते हुए यह बजट देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों को नई ऊर्जा देने वाला सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी बजट है। सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में यह अहम योगदान देगा। बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष का आम बजट सबका साथ-सबका विकास की यात्रा को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाएगा। यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृतकाल का विजन पत्र भी है। यह बजट मल्टी माडल कनेक्टिविटी, ढांचागत विकास और निवेश के लिए आदर्श अवसर लेकर आएगा। पीएम गति शक्ति योजना जैसी ऐतिहासिक पहल विकास और प्रगति को नई रफ्तार देगी। आनलाइन शिक्षा को विशेष रूप से केंद्रित करते हुए ई-लर्निंग को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा। यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें युवा, महिलाएं, किसान और जवान सभी के सशक्तीकरण को ध्यान में रखा गया है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...