शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक में सरकार का गुणगान

 


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आवास पर हुई अनुसूचित मोर्चे की बैठक में समाज के लोगों ने भाजपा को वोट देने का निर्णय लिया।

भाजपा हाईकमान के निर्देश पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बूथ स्तर पर जोरों से किया जा रहा है। हाल ही में जन विश्वास यात्रा ने जनता को यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में नगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर क्षेत्र के अनुसूचित समाज की एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के गरीब, वंचित, शोषित समाज के उत्थान के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि आवास, राशन, बिजली-पानी आदि सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्धन नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मंत्री कपिल देव ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश की तस्वीर को बदल दिया है। प्रदेश में कानून का राज है। गुंडा माफिया जेल भेजे जा चुके हैं या फिर प्रदेश छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में प्रदेश की बेरोजगारी की दर घटी है। प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने बहुत काम किया है। कपिल देव ने बताया कि विकास कार्यों की बदौलत एक बार फिर से प्रदेश में योगी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। बड़े भूमाफियों को जेल के पीछे भेजा गया है।

बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने किसी के बहकावे में ना आने और एकजुट होकर भाजपा को वोट देने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ललित कमलनगर, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सुनीता मलिक, अमित गौतम, हरिओम, अश्वनी कुमार, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मित्रसैन, समरपाल, अशोक प्रधान सहावली, बीबीपुर प्रधान राजेश कुमार, रिटायर्ड तहसीलदार सौराज सिंह, धर्मेंद्र, सुशील, विपुल, आनंद कुमार, अतुल, जयसिंह पूर्व प्रधान, मंजू पुंडीर, रमेश, रामेश्वर, धीर सिंह सैनी, राष्ट्रपति गौतम, मुकेश पाल आदि उपस्थित रहे।

बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

 


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल में भी रेलवे कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। ये नियम 1 जनवरी से लागू होंगे।अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की की इजाजत दे दी है। अब यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अगले महीने से अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। उत्तर रेलवे ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की थी।

कोरोना की पहली लहर के बाद रेलवे ने भीड़ को रोकने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान आपको कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर


मुजफ्फरनगर। दो जनवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन को लेकर खेड़ी राघडान के समीप हेलीपैड पर शुक्रवार को वायु सेना के एक हेलीकाप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। मोदी के हेलीकाप्टर स्थल को निगरानी में ले लिया गया है। यहां सुरक्षा में तैनात होने वाली फोर्स से ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया। डाग स्क्वाड, बम निरोध दस्ता, एंटी माइंड डिटेक्शन यूनिट ने हेलीपैड का चप्पा-चप्पा खंगाला। गंग नहर पटरी और हेलीपैड स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। मेरठ में भी प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो जनवरी को सरधना के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करने के लिए आ रहे है। इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है। मंच का निरीक्षण करने के साथ से पहले एसपीजी ने हैलीपेड कहां बनाया जा रहा है इस पर चर्चा की। उसके बाद डी गैलरी का पूरा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को एसपीजी की टीम सभा स्थल पर निरीक्षण किया , उसके साथ ही एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी , आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी और एडीजी राजीव सब्बरवाल के साथ मीटिंग की गयी , प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने दो दिन से मेरठ में डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा के सभी इंतजाम देखे जा रहे है। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे जोन के पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एक दिन पहले रात्रि विश्राम करेंगी, जिसको लेकर सुरक्षा और सख्त की जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभा स्थल पर मेरठ जोन से पुलिसकर्मी और पीएसी तथा आरएएफ के जवान मांगे गए है। एसपी यातायात को नोडल अफसर बनाया है, जो ड्यूटी चार्ज तैयार करेंगे।

करोडपति कबाड़ी की तीस करोड़ की संपत्ति जब्त

 


मेरठ। सोती गंज के कुख्यात करोड़पति कबाड़ी हाजी गल्ला की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया। हाजी गल्ला ने ये कोठी सेना की भूमि पर बनाई थी। लूट और चोरी के वाहनों के कटान के आरोप में जेल में बंद हाजी गल्ला ने कैंट में वेस्ट एंड रोड पर रक्षा संपदा विभाग के करीब 30 करोड़ रुपये कीमत के बंगला नंबर 235 पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर गोदाम खड़ा कर रखा था। इस गोदाम में भी लूट और चोरी के वाहन काटे जाते थे। रक्षा संपदा अधिकारी ने सदर थाने में गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी को आधार बनाते हुए आज एएसपी कैंट सूरज राय ने कई थानों की पुलिस के साथ कैंट स्थित इस बंगले को कुर्क कर दिया।

एएसपी ने बताया कि यह बंगला कैंट बोर्ड की संपत्ति है। चूंकि सील करने की कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से हुई है। इसलिए इस पर कैंट बोर्ड और सीओ कैंट का कब्जा रहेगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कुल कीमत लगभग 30 करोड रुपये बताई जा रही है। यह रक्षा मंत्रालय की जमीन है और इसके एक बड़े हिस्से पर हाजी गल्ला और उसके बेटों ने कब्जा कर रखा है। यह ओल्ड ग्रांट की शर्तों का उल्लंघन है। बंगले को अनुमति के बिना न खरीदा जा सकता है और ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण किया जा सकता है। बंगले को हिस्सों में बांटना भी गैरकाकानूनी है। पुलिस रिपोर्ट में भी हाजी गल्ला और उसके बेटों द्वारा इस बंगले में वाहनों के अवैध कटाने की पुष्टि हुई है।

राजनारायण को पुण्यतिथि पर याद किया


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 सपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि श्री राज नारायण की भूमिका अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में भी अग्रणी रही तथा आजादी के बाद लोकतंत्र में तानाशाही निरंकुशता के खिलाफ भी राज नारायण का संघर्ष देश के लिए मिसाल बना।

 प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अमीर और बड़े राजघराने से राज नारायण ने अपनी हजारों बीघा जमीन गरीब किसानों को दान देकर देश मे सच्चे समाजवादी की मिसाल पेश की थी उन्होंने अपने संघर्ष में 80 बार जेल जाकर देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया। कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई आज भी लड़नी होगी विचार गोष्ठी को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,सपा नेता रामनिवास पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला सचिव प्रधान शाह रजा नकवी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,हरेंद्र पाल आदि ने संबोधित करते हुए राजनारायण को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनको लोकतंत्र का प्रहरी बताया।

विचार गोष्ठी में मुख्यरुप से सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष  राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा नेता आशीष त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, महताब सैफ़ी,वसीम ख़ौकनी,चांदबाली रघुवंशी, चौधरी वीरभान,दिलशाद सिवाया, सागर कश्यप आदि मौजूद रहे।

पीएम के आयोजन के लिए आईजी एसपीजी ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । सरधना ग्राम सलावा  में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व आईजी एसपीजी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर उचित निर्देश दिए गए। 

आईजी एसपीजी आलोक शर्मा द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को ग्राम सलावा विधानसभा क्षेत्र सरधना में मेजर ध्यानचन्द्र राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में जनपद मेरठ एवं मुजफफरनगर के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये‚ जिसके अंतर्गत हेलीपैड तथा हैलीपेैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गो के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गयी। आई जी एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन स्थल पर जाकर जायजा लिया गया, हेलीपैड से आयोजन स्थल तक के मार्ग में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं/लोगो के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की गई। तथा जनपदों से बसों के माध्यम से आने वाले जनमानस की सुरक्षा एंव बसों की पार्किग को सही ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया। आईजी एसपीजी द्वारा रैली स्थल पर निर्मित मुख्य मंच की सुरक्षा से संबंधित जांच पड़ताल की गई। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा सभी अधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों की सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सावधान: 2 जनवरी को दिल्ली देहरादून जाने के लिए चुने यह रास्ता

 


मुजफ्फरनगर ।आगामी 2 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात की एडवाइजरी जारी की गई है। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...