बुधवार, 1 सितंबर 2021

अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक




 मुजफ्फरनगर । आपसी विवाद के एक मामले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने महिला अधिवक्ता नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए प्रेक्टिस पर रोक लगा दी है।

इस मामले में नोटिस के बावज़ूद पक्ष ना रखने पर बार काउंसिल ने एक तरफा आदेश जारी कर नाहिद परवीन पर पांच साल के लिए किसी भी न्यायालय में प्रेक्टिस पर रोक लगाई है। इस आशय का आदेश 29 अगस्त को जारी किया गया। जनपद न्यायाधीश ने भी उक्त आदेश का संज्ञान लिया है।

अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी जवान को जमानत नहीं मिली


मुजफ्फरनगर । महिला के साथ अश्लील हरकत के आरोपी पीएसी के सिपाही की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई है। आरोपी की  सीसीटीवी कैमरे से पहचान हुई थी। 

गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन इलाके में गुज़र रही एक महिला के साथ अलील हरकत करने के आरोपी पीएसी में सिपाही राजन कुमार की जमानत अर्जी सी जे एम मनोज कुमार ने सुनवाई के बाद रद्द कर दी। 

पीड़ित पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रिश राणा ने जमानत का कड़ा विरोध करते हए कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहते सरेआम ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। बचाव पक्ष के वकीलों ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों की सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने  रद्द कर दी। बता दें कि गत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन के एक मोहल्ले से  पैदल गुजरने वाली महिला के साथ  स्कूटी पर सवार राजन  पर अलील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसी टी वी से कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पी ए सी में सिपाही के पद पर मेरठ में तैनात है। जेल में 48 घंटे से अधिक रहने पर उस पर  निलंबन की तलवार लटक गई है।

मातृत्व वंदना योजना सप्ताह का राखी त्यागी ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को चलो निभाएं जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी थीम पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह शुरु किया गया। जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान जिला पंचायत सभागार में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां पर महिलाओं व बच्चों ने सेल्फी ली। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यगी को नोडल अधिकारी राजीव निगम, ड़ा. गीतांजली जिला सूचना अधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव पीएमएमवीवाई सेल द्वारा सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में ऐसी नौ महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लिया और अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को भी योजना के लिए जागरुक करने का काम किया।  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए जागरूकता संबंधित हाथों की पेंटिग भी करवाई गई। जिसमें श्रीमति राखी त्यगी ने सर्व प्रथम अपने हाथों की छाप लगाई।  श्रीमति राखी त्यगी ने उन महिलाओं को पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह, एसीएमओ डा. राजीव गौतम, जिला समन्वयक रुचि श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, सीएमएस आभा आत्रेय, गीतांजलि, नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम, नेहरु युवा केंद्र से प्रतिभा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से नीरज गौतम, समाजसेवी बीना शर्मा, रेनू गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन डा. गीताजंलि ने किया। अमान अली, कंचन, प्रमिला, जीशान ने सहयोग किया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमति राखी त्यागी ने कहा कि मां बनना हर महिला का सपना होता है और यह सपना तब पूरा होता है जब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के माध्यम से वह सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ऐसे में महिलाएं ना केवल अपने खान-पान, साफ-सफाई का ध्यान रखे बल्कि कोरोना टीकाकरण भी अवश्य कराए। सभी महिलाएं मास्क पहने, दो गज की दूरी का पालन करे तथा समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करती रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ॉ. महावीर सिंह ने कहा कि आज “चलो निभाए जिम्मेदारी, अब स्वस्थ मां और बच्चा पहचान हो हमारी” थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया है अभी तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 58000 महिलाओं को लाभ मिला है और हमारा प्रयास है कि जिले में हर लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिले। इस योजना के माध्यम से ना केवल माताओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है बल्कि सुरक्षा भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की और से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है तथा गर्भवती महिलाओं के लिए जिले में अलग से टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना टीकाकरण में महिलाओं को परेशानी ना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। मां स्वस्थ होगी तभी बच्चा भी स्वस्थ होगा।

प्रधानमंत्री वंदना योजना के नोडल अधिकारी डा0ॉ. राजीव निगम ने कहा कि आज नौ महिलाओं पुजा गुप्ता, निशा, इराम, रुबी सुशीला, ऋतु, पूजा, चिंकी सोनम आदि महिलाओं को सम्मानित किया। जिन्होंने योजना का लाभ लिया तथा बाकी लोगों को भी जागरुक किया।

एक वैश्य परिवार में तीन या चार बच्चे हों, अग्रवाल सम्मेलन में सुझाव


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय मीटिंग बुलंदशहर में 29 अगस्त को संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार कौशल राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल जी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नाथूराम जैन उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने की संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल जी ने किया। इस सभा के संयोजक श्री रामा जी संरक्षक एपी चालान जी वीरेंद्र जैन जी रहे जिलाध्यक्ष अनिल गर्ग जी ने नए जिलाध्यक्ष देवेंद्र गोयल जी को अपना कार्यभार संभाला। इसमें महिला की प्रदेश अध्यक्ष रेनू गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री बहन कमला जी  चेयरमैन अलका गुप्ता जी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने वैश्य अग्रवाल समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अपनी अग्रवाल समाज की आबादी के लिए चर्चा की कि हमें अपनी संख्या बढ़ाई जाएगी। एक परिवार में कम से कम 3 या 4 बच्चे होने चाहिएं। हमें राजनीति में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए जितनी अग्रवाल समाज की संख्या है। उस हिसाब से हमें राजनीति में पद बहुत कम हैं। मीटिंग में प्रदेश की युवा अध्यक्ष व विश्वजीत गोयल भी पधारे संयोजक सुनील रामा जी ने सब का हार्दिक धन्यवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष महामंत्री एवं उनकी टीम का हार्दिक अभिनंदन किया। इसमें बुलंदशहर से 10 एवं शामली से दो अग्रसेन फाउंडेशन की ट्रस्टी की घोषणा की गई।



मृदुल तिवारी जी की रामकथा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर आज लाल द्वारा राम मंदिर पर श्री राम कथा महोत्सव का कथा व्यास परम आदरणीय पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी श्री मुख से प्रारंभ हुआ कथा का शुभारंभ समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज की कथा का शुभारंभ करते हुए अमरीश गोयल ने आह्वान किया कि राम कथा में भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी प्रसार करें जिससे समाज में राष्ट्र भक्त आगे बढ़े और गाय और गंगा की रक्षा करें। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी व्यक्ति देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करें। और कहा कि राष्ट्रीय संत पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज अपनी कथाओं में देशभक्ति का प्रचार प्रसार करते हैं। कथा के संयोजक हरि मोहन गर्ग द्वारा बताया गया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक रोजाना चलेगी और 8 तारीख को पूर्ण होगी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा उन्होंने बताया कि कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जाएगा। कथा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क की की व्यवस्था की गई थी। कथा से पूर्व आज कलश यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। कथा के आयोजन में विशेष रूप से कथा संयोजक श्री हरि मोहन गर्ग अमित गर्ग सचिन शर्मा संदीप कुमार सिंघल ओमप्रकाश महेंद्रु राधेश्याम सैनी  हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रहे। 

मदीना कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देश और प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदीना कॉलोनी कॉलोनी सरवट में कैंप लगाकर भारी संख्या में मुस्लिम नागरिकों को विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुदर्शन बेदी,  प्रदीप सैनी, संजय चौधरी की उपस्थिति में विजय वर्मा, कपिल पाल एवम् शोभित की टीम के द्वारा लगभग 400 लोगों को टीके लगाए गए। 

महिला आयोग सदस्या राखी त्यागी ने सुनी समस्याएं और किया महिलाओं को सम्मानित



मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत जिला पंचायत सभागार में उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य श्रीमती राखी त्यागी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह, जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला जनसुनाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तौगी, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजली वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. अल्का सिंह, जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिभा शर्मा, जिला सचिव स्काउट एवं गाइड श्रीमती रेणू गर्ग, महिला थाना प्रभारी मुजफ्फरनगर श्रीमती निधि चौधरी, प्रभारी महिला सैल श्रीमती संगीता डागर, संस्कार एजुकेशन फाउडेशन से समृद्धि त्यागी, जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओ श्रीमती नीरज गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, सदस्य श्रीमती रीना देवी एवं सदस्य श्रीमती पिंकी रानी, ह्युमेनिटी वैलफेयर सोसाईटी के सचिव शाहवेज उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति मुजफ्फनगर के सदस्य डा. राजीव कुमार ने किया। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज बुढाना की छात्राओं कु. सिरीन खान, सानिया मिर्जा एवं मुस्कान मिर्जा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती राखी त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये व्यंजन एवं साज-सज्जा के विभिन्न सामान उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि को भेंट किये गये।

कार्यक्रम में 11 महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित हुई, सदस्य राखी त्यागी द्वारा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापरक निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-उप्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 10 महिला लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पाम पेंटिंग के साथ-साथ सेल्फी पॉइन्ट पर सभी प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी भी ली गयी। कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीमती शोबी सिद्दीकी निवासी सम्भलहेडा एवं श्रीमती सुनीता देवी निवासी ग्राम हुसैनपुर को सिलाई मशीन भेंट की गयी, जिससे इन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रही समाजसेवी एवं संयोजक श्रीमती नीरज गौतम, स्काउट एवं गाईड के साथ-साथ समाज सेवा कर रही श्रीमती रेणू गर्ग, मिशन शक्ति के प्रथम एवं द्वितीय चरण में सहयोग देने वाली समृद्धि त्यागी, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने में जिला स्वास्थ्य-शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतांजली वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका श्रीमती आभा आत्रेय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती निधि चौधरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती प्रतिभा शर्मा को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को ”गुडमय: गुड निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की विधिया“ पुस्तिका एवं पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मास्क एवं पैन वितरित किये गये।

 स्वैच्छिक संगठन ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। निदेशालय महिला कल्याण एवं यूनिसेफ के द्वारा आंगन ट्रस्ट के सहयोग से उपलब्ध करायी गयी कोविड प्रोटेक्शन किट जिसमें इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क एवं प्रचार सामग्री सम्मिलित है जनपद में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), आदर्श बाल गृह (शिशु) एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सदस्य  द्वारा भेंट की गयी। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये। मुख्य अतिथि सदस्य श्रीमती राखी त्यागी द्वारा अपने सम्बोधन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जोर देते हुए नारी को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का अयोजन बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के पदाधिकारियों श्रीमती बीना शर्मा अध्यक्ष, श्रीमती रीना देवी सदस्य, श्रीमती पिंकी रानी सदस्य, डा. राजीव कुमार सदस्य, श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती रेणू सिंह जिला समन्वयक, श्रीमती नीरू रानी केन्द्र प्रबंधक, श्रीमती पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, शिवम् जिला समन्वयक, सचिन कुमार आंकड़ा विश्लेषक, संजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, पूरनमल, अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, सुरजीत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


अंकुर दुआ प्रेस परिषद के सदस्य नामित


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की लंबी पारी के बाद अब अंकुर दुआ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं। उन्हें बधाईयों का तांता लगा है।

रालोद चलाएगी किसान महापंचायत के दौरान किसान ढाबा

 मुज़फ़्फ़रनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों कि बैठक में विचार रखते योगराज सिंह पूर्व मन्त्री तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली किसान महा पंचायत में  जयंत चौधरी के निर्देश पर शामिल होंगे जनपद के सभी कार्यकर्ता व किसान तथा राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किसानो के खानपान हेतु किसान ढाबा चलेगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व संचालन अंकित सहरावत ने किया जिसमें मुख्य रुप से 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें आने वाले दूरदराज से किसानों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । उसके बाद निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर से ही रालोद पार्टी कार्यालय पर खाने की व्यवस्था की जाएगी और जो 5 सितंबर में भी जारी रहेगी । जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के खाने की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर की गई है । मुख्य रूप से विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया हमारे शीर्ष नेतृत्व आदरणीय जयंत चौधरी जी से आदेश प्राप्त हुआ है कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए वह इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,राजपाल बालियान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, नवाजिश आलम, ब्रह्म सिंह बालियान, रमा नागर,तरसपाल मलिक,मौलाना जमील पूर्व विधायक, कमल गौतम ,माधोराम शास्त्री ,अनिल डबास, कंवरपाल फौजी ,अजित राठी, राजपाल सिंह, विदित मलिक,संजय राठी, सुधीर भारतीय, सुरेंद्र सहरावत, विनोद, संजीव, उदयवीर सिंह, अंकित सहरावत ,विकास कादियान, विकुल राठी, भूपेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे ।


क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला का बेहट पहुंचने पर स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला ने बेहट आनंदबाग कार्यालय भाजपा निकट पेट्रोल पंप बेहद पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 विधानसभा नंबर एक बेड पर कमल को खिलाना है और सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर कार्य करें और बुथ को मजबूत करना है घर घर जाकर बूथ सत्यापन का कार्य करना है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल अभय राणा बेहट मंडल के प्रभारी जसवंत कश्यप छुटमलपुर मंडल के प्रभारी चेतन सैनी बेहट विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी विजय सैनी लोकेश त्यागी नीरज चौहान सभासद मुकेश राणा राकेश गाबा राकेश बाबू तेजवीर राणा नरेश कुमार विजेंद्र सैनी शशर्मा प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...